जब कॉलेज के प्रोफेसर सड़क पर करने लगे डांस, VIDEO पर ऐसे-ऐसे कमेंट; थमाया गया नोटिस
वायरल हो रहा है वीडियो एमपी के गुना जिले का है। वीडियो में एक महिला प्रोफेसर अपने एक साथी के साथ डांस कर रही हैं। डांस कर रही महिला की पहचान शालिनी कौशिक के रूप में हुई है।
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसे में मध्य प्रदेश का एक रील्स बीते कुछ दिनों से खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक महिला और उनके एक सहयोगी डांस करते हुए दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में 'मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाना बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला और उनके सहयोगी को नोटिस थमा दिया गया है। दरअसल, डांस कर रहे दोनों लोग मध्य प्रदेश के एक लॉ कॉलेज में कार्यरत हैं। आइए समझते हैं पूरा मामला...
वायरल हो रहा है वीडियो एमपी के गुना जिले का है। वीडियो में एक महिला प्रोफेसर अपने एक साथी के साथ डांस कर रही हैं। डांस कर रही महिला की पहचान शालिनी कौशिक के रूप में हुई है। शालिनी सरकारी कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर हैं। वहीं वीडियो में उनके साथ डांस कर रहे युवक की पहचान दुष्यंत कौल के रूप में हुई है। दुष्यंत कॉलेज के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत हैं। शालिनी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है।
वीडियो के कैप्शन में शालिनी ने लिखा, 'अपने सहयोगी को डांस कराते हुए... असिस्टेंट प्रोफेसरों का किताबों के अलावा भी एक जीवन होता है!' शालिनी के वीडियो पोस्ट करने के बाद लोगों ने जमकर इसे शेयर किया। वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर ऐतराज भी जताया। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने दोनों को नोटिस थमा दिया है। सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल ने दोनों से इसका जवाब मांगा है। हालांकि शालिनी ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि मैं इसे गलत नहीं मानती हूं। उन्होंने कहा कि मैंने यह रील्स कॉलेज कैंपस में नहीं बनाई है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। उमेश नाम के यूजर ने लिखा, 'क्या गजब टैलेंट है... कीप इट अप।' सुमन नाम के यूजर ने लिखा, 'प्रोफेसर कूल।' चेतन नाम के यूजर लिखते हैं कि 'मल्टी-टैलेंटेड सर।' वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला प्रोफेसर के डांस के साथ-साथ उनके सहयोगी हाथ से बीन बजा रहे हैं। कई लोगों ने दोनों के डांस स्टेप का तारीफ किया। वहीं कई ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति भी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।