Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Kumar Vishwas folded hands gave clarification when opposition increased on calling the Sanghis illiterate

संघियों को अनपढ़ कहने पर बढ़ा विरोध तो कुमार विश्वास ने जोड़ लिए हाथ, दी सफाई

दुनियाभर में अपनी कविताओं के लिए मकबूलियत पाए कुमार विश्वास ने राम कथा कहने के दौरान आरएसएस और वामपंथियों को लेकर कमेंट कर दिया। कुमार विश्वास ने अपने कमेंट में संघियों को अनपढ़ कहा था।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, उज्जैनWed, 22 Feb 2023 12:26 PM
share Share

दुनियाभर में अपनी कविताओं के लिए मकबूलियत पाए कुमार विश्वास ने राम कथा कहने के दौरान आरएसएस और वामपंथियों को लेकर कमेंट कर दिया था। कुमार विश्वास ने अपने कमेंट में संघियों को अनपढ़ कहा था। वहीं उन्होंने वामपंथियों पर तंज कसते हुए उन्हें कुपढ़ बताया था। कवि कुमार विश्वास के इस बयान पर भाजपा ने नाराजगी जताई थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी कुमार विश्वास के बयान पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। अब कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर अपने किए कमेंट पर सफाई दी है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन में कुमार विश्वास राक कथा सुना रहे थे। इस दौरान उन्होंने संघियों को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ बताया था। उनके बयान पर जब विरोध बढ़ने लगा तब उन्होंने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है। कुमार विश्वास ने जारी किए वीडियो में कहा, 'कथा में मैंने अपने ऑफिस में काम करने वाले एक लड़के पर कमेंट किया था, वो लड़का संयोग से आरएसएस में काम करता है। वो लड़का पढ़ता लिखता कम है और बोलता ज्यादा है। तो मैंने उससे कहा था कि तुम पढ़ा करो, तुम पढ़ते नहीं हो...वामपंथी कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। सिर्फ इतनी सी बात मैंने कही और इसे कुछ विघ्न-संतोषियों ने ज्यादा फैला दिया।'

कवि कुमार विश्वास ने अपने वीडियो में आगे कहा, 'आज मुझे समाचार मिला कि कुछ मित्रों ने कहा है कि वो इस कथा को भंग करेंगे...तो भाई आप ध्यान रखिएगा कि राम की कथा कौन भंग करते हैं।' यह कहते हुए कुमार विश्वास ने अपने हाथ जोड़ लिए। विश्वास ने आगे कहा, मैं जो बोल रहा हूं उसका अर्थ आप उसी तरह से लगाएं जो मैं बोल रहा हूं। अगर आप जो मैं बोल रहा हूं उसे किसी और अर्थ में समझेंगे तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।'

कुमार विश्वास ने हाथ जोड़ते हुए कहा, 'अगर यह प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है तो इसके लिए मुझे माफ करें। मैं आज प्रार्थना में बैठते वक्त भगवान से प्रार्थना करूंगा कि जिन्होंने भी यह विघ्न-संतोष पैदा किया है ईश्वर उनकी बुद्धि को भी मलिनता से दूर करें।' बता दें कि कुमार विश्वास के इस कमेंट पर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की थी। भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि 'कथा कहने आए हो तो कथा कहो...प्रमाण पत्र बांटने के लिए नहीं बुलाया है।'

कुमार विश्वास के इस बयान के बाद संघ में आस्था रखने वाले लोगों ने जमकर बवाल मचाया। संघ से जुड़े लोगों ने कुमार विश्वास का विरोध करते हुए उनका पोस्टर फाड़ा और पोस्टर पर कालिख पोता। बढ़ते बवाल के बाद कुमार विश्वास ने वीडियो शेयर कर सफाई दी। मालूम हो कि कुमार विश्वास एमपी के उज्जैन में राम कथा सुना रहे हैं।

हिंदू समाज के लोगों ने लेटर जारी कर कुमार विश्वास के माफी मांगने को कहा। आज दोपहर में विश्वास के बयान से नाराज लोगों ने कार्यक्रम के पोस्टर फाड़े और पोस्टर पर कालिख भी पोता। उज्जैन नगर निगम के पूर्व सभापति सोनू गहलोत ने कहा कि वो कुमार विश्वास के बयान से आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कुमार विश्वास माफी नहीं मांगते हैं तो आज शाम का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सोनू गहलोत ने कहा, 'कुमार विश्वास 40-50 लाख रुपए लेकर हिंदुत्व प्रहरियों पर ही आघात कर रहे हो, 2015 के पहले तुम्हारी रामजी पर कोई एक कविता नहीं है। हिंदुत्व का प्रभाव बढ़ा और तुमने व्यावसायिक मानसिकता अपनाकर रामजी को चुन लिया। इसके पहले तुम्हारी प्रिय पात्र प्रेयसी थी। अब रामजी हो गए। उज्जैन में तुमने जो बोला वो तुम्हारा अहंकार है। विगत सौ साल से जिन्होंने इस देश को गढ़ने में अपना जीवन होम कर दिया उनके बारे में बोलने की तुम्हारी औकात नहीं। जब तुम गंदा बोल रहे थे तुम्हारी तो गलती है ही लेकिन सामने बैठे आयोजक भी मुस्कुराकर ताली ठोक रहे थे। तुम्हें यहां से निकल ही जाना चाहिए। अन्यथा जो मुंह लेकर आए हो वो जाते समय उजला नहीं रह पाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें