Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Karvachauth fast incomplete without helmet Sagar police put up unique posters in the city strictness of traffic police in MP

हेलमेट के बिना करवाचौथ व्रत अधूरा, सागर पुलिस ने शहर में लगाए अनोखे पोस्टर, एमपी में यातायात पुलिस की सख्ती

हेलमेट जागरूकता के लिए एक अनोखा पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में अनोखा स्लोगन लिख कर लोगों को जागरूक किया। पोस्टर में लिखा हुआ है कि पति को हैलमेट नही पहनाएगी तो लंबी उम्र की दुआएं काम नही आएंगी।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालThu, 13 Oct 2022 07:16 PM
share Share

मध्य प्रदेश में सड़क दुघर्टनाओ से होने वाली मौत को रोकने और सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस मुख्यालय ने कड़े आदेश जारी कर दिए है। यहां अब हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। हेलमेट को लेकर राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में सख्ती दिख रही है। 

दरअसल राजधानी भोपला और इंदौर के पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी हुए हैं। आदेश में अनुसार बताया जा रहा है कि सरकारी, लिमिटेड और प्राइवेट दफ्तरों के कर्मचारियों को हेलमेट लगाना अब अनिवार्य होगा। साथ ही इसके स्कूल, कॉलेज में भी टीचर और छात्रों को हेलमेट लगाना अब से अनिवार्य होगा।

वहीं आज पूरे देश मे हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखी है। और हाल में ही सरकार ने दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं लोगों को हेलमेट लगाने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे है। ऐसे में मध्य प्रदेश के सागर जिले में करवा चौथ के पोस्टर पर हेलमेट जागरूकता को लेकर गजब का प्रचार किया जा रहा है।

यहां सागर पुलिस ने हेलमेट जागरूकता के लिए एक अनोखा पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में अनोखा स्लोगन लिख कर लोगों को जागरूक किया। पोस्टर में लिखा हुआ है कि पति को हैलमेट नही पहनाएगी तो लंबी उम्र की दुआएं काम नही आएंगी। पति को हैलमेट दिए बिना करवाचौथ व्रत अधूरा है। हहेलमेट जागरूकता के लिए सागर पुलिस का यह जागरूकता प्रयास चर्चा का विषय बना हुआ है। सागर की प्रमुख सड़कों और बाजारों में सागर पुलिस ने आज ये पोस्टर लगाए है।

इसे लेकर सागर एसपी तरुण नायक ने बताया कि हेलमेट लगाने की जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। चूंकि करवा चौथ का व्रत भी लंबे जीवन और सुरक्षा से जुड़ा अनुष्ठान होता है इसलिए इस अवसर पर इस तरह जीवन का मूल्य समझाने का तरीका ज्यादा कारगर हो सकता है। और इसलिए सागर पुलिस ने इन स्लोगन के साथ शहर में ये पोस्टर लगाए है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि हेलमेट जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी है इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें