लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में इस बड़े प्लान पर काम कर रही कांग्रेस, CM मोहन यादव पर होगा सीधा अटैक
Madhya Pradesh News: कांग्रेस मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़े प्लान पर काम कर रही है। इसमें भाजपा की नई सरकार को घेरने का काम किया जाएगा और पक्ष में माहौल बनाया जाएगा।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी आलाकमान से प्राप्त निर्देशों और रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। संकेतों से साफ है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार को पूरी तरह बैकफुट पर लाने का प्लान बना चुकी है। प्रदेश कांग्रेस ने जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस 15 जनवरी से सूबे में एक जन आंदोलन पर काम कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी आम लोगों को साथ लेकर 15 जनवरी से 'वादा निभाओ सरकार' आंदोलन शुरू करेगी।
जीतू पटवारी मंगलवार को महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे। उन्होंने महाकाल का दर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पटवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादा किए हैं, उन वादों को पूरा कराने के लिए कांग्रेस दबाव बनाएगी। वादे मंत्रिमंडल विस्तार होते ही पूरे किए जाने चाहिए। कांग्रेस विपक्ष के रूप में सभी चुनावी वादों को पूरा कराने का प्रयास करेगी। यदि भाजपा की सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती है तो 15 जनवरी से जन भावनाओं को देखते हुए पूरे प्रदेश में कांग्रेस जन आंदोलन करेगी।
जीतू पटवारी ने कहा- कांग्रेस पूरे प्रदेश में 15 जनवरी से 'वादा निभाओ सरकार' आंदोलन शुरू करेगी। कांग्रेस मौजूदा सरकार को मजबूर करेगी की जनता से किए गए वादे जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, हल चलाना जानता हूं। सूबे में समस्याओं का हल करना भी मुझे आता है। जीतू पटवारी नंदी हाल से बैठकर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक महेश परमार, पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। हालांकि दर्शन करने के दौरान नंदी हाल का शीशा टूट गया।
पटवारी सुबह 9 बजे इंदौर से प्रस्थान कर उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उज्जैन में भगवान महाकाल का दर्शन करने के बाद पटवारी भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। पटवारी सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे और बैरागढ़ से एक विशाल काफिले के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने एक बड़ी सभा के बीच पदभार ग्रहण किया। पटवारी ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा।
रिपोर्ट- बिजेंद्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।