Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़jai shri ram fir on mp vidisha missionary school for beating children

जय श्री राम कहने पर छात्र को पीटा, टीचर ने मंच पर बुलाकर मारे थप्पड़; मिशनरी स्कूल पर केस

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक मिशनरी स्कूल में छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाए जिसकी वजह से टीचर ने उनकी पिटाई कर दी। राषअटीय बाल आयोग ने मामले की जांच की और स्कूल पर केस दर्ज किया गया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, विदिशाSat, 23 Dec 2023 03:00 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के एक स्कूल में जय श्री राम कहने पर बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। मामला विदिशा जिले के गंजबसौदा का है। जहां एक सांस्कृतक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्टेज से जय श्री राम के नारे लगाए। आरोप है की टीचर ने स्टेज पर बच्चों की पिटाई की। उन्हें सार्वजनिक तौर पर आपमानित किया। मामले की जांच राष्ट्रीय बाल आयोग ने शुरू कर दी है। बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने जांच करते मिशनरी स्कूल को दोषी ठहराया है। स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

विदिशा के भारत माता कॉन्वेंट सीनियर स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाने पर बच्चों की पिटाई के मामले की बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों, चाइल्ड लाइन टीम सहित स्थानीय प्रशासन ने तीन घंटे तक जांच की। स्कूल प्रबंधन, स्टाफ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित छात्रों के बयान लिए गए। प्रियंक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि गंजबसोदा के एक मिशनरी स्कूल के बारे में उन्हें शिकायत मिली थी। शिकायत के अनुसार एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र ने जय श्री राम का नामा लगा दिया। इसपर स्कूल के टीचर ने स्टेज पर बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। सभी के सामने उसे शर्मिंदा किया।

छात्र ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने घटना पर विरोध जताकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना का विरोध किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। मामले की जानकारी मिलने पर बाल आयोग ने इसका संज्ञान लिया था। वहीं शिक्षा विभाग के एसडीएम विजय राव भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग के बीओ और बीआरसी को निर्देश दिया था। बता दें कि मामला लगभग एक महीना पुराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें