Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Injured said Doctor did not provide treatment when they complained to CM helpline he slapped and beat him with shoes Know what is the matter

घायल युवक बोले- डॉक्टर ने इलाज नहीं किया, CM से शिकायत की तो थप्पड़-जूते से पीटा; जानिए क्या है मामला ?

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन घायलों का इलाज करने से डॉक्टर ने मना किया, तो घायलों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। डॉक्टर को पता चला तो उन्होंने जूते-थप्पड़ से पीटा। जांच जारी है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीSun, 4 Aug 2024 08:13 PM
share Share

मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में एक डॉक्टर के ऊपर तीन घायलों को थप्पड़ और जूते से पीटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर CM हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने से खफा हो गए थे। वहीं डॉक्टर का आरोप है कि हमने इलाज किया, लेकिन शराब के नशे में धुत लड़कों ने अस्पताल में हंगामा किया था। इस कारण इन्हें जच्चा-बच्चा बार्ड से बाहर कर दिया गया था। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग मनवा ली है। फिलहाल खोड़ चौकी पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।  

चंदन जाटव, गौरव जाटव और भानु प्रताप जाटव सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। घायल युवकों ने डायल 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस बुलाई और इसकी मदद से खोड़ गांव के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घायल युवकों का आरोप हैं कि प्रभारी डॉक्टर अनुराग तिवारी को कई बार बुलाया मगर वो उपचार के लिए नहीं आए। इसके बाद घायलों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। जब डॉक्टर तिवारी को इस बात का पता लगा तो उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर युवकों पर थप्पड़ और जूते बरसा दिए।

इस मामले में डॉक्टर अनुराग तिवारी का कहना हैं कि 31 जुलाई की रात तीन घायल युवक अस्पताल पहुंचे थे। तीनों शराब के नशे में धुत थे। हमने तीनों का उपचार भी किया, लेकिन तीनों जच्चा-बच्चा वार्ड में घुस कर पलंग पर लेटकर  हंगामा करने लगे। तीनों को वार्ड से बाहर निकालने की कोशिश की तो लड़कों ने इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली कैंचियां उठाकर हमले का प्रयास किया। वे तीनों लगातार जच्चा-बच्चा वार्ड में लेटने के लिए जिद कर रहे थे। 

वही जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय रिषेश्वर का कहना हैं कि मारपीट के वीडियो की जांच टीम द्वारा कराई जाएगी।  दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। भौंती थाना गीतेश शर्मा का कहना हैं कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें