Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Indore sex racket case now SIT will investigate

इंदौर में लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकलने के लिए करते थे बर्बरता, अब SIT करेगी जांच

इंदौर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट और मानव तस्करी की जांच के लिए डीआईजी ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई है। इसमें पूर्व क्षेत्र के एएसपी राजेश रघुवंशी, विजय नगर सीएसपी राकेश गुप्ता, एमआईजी...

Arun Binjola एजेंसी , इंदौरWed, 30 Sep 2020 01:25 PM
share Share
Follow Us on

इंदौर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट और मानव तस्करी की जांच के लिए डीआईजी ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई है। इसमें पूर्व क्षेत्र के एएसपी राजेश रघुवंशी, विजय नगर सीएसपी राकेश गुप्ता, एमआईजी टीआई विजय सिसौदिया और विजय नगर टीआई तहजीब काजी को रखा गया है। 

वहीं, देह व्यापार के लिए बांग्लादेश से लाई गई लड़कियों ने पुलिस को बताया कि जिस तरह के एजेंट भारत में सक्रिय हैं, वैसे ही बांग्लादेश में भी हैं। ये उन गरीब परिवारों पर नजर रखते हैं, जिनके यहां अधिक बच्चियां रहती हैं। फिर 16 से 18 साल के होते ही उनके परिजन को भारत में काम दिलाने के बहाने अच्छी कमाई का लालच देकर मनाते हैं।

बॉर्डर पार कराकर एक दिन उसके पास के गांव में एजेंटों के यहां रखते। फिर मुर्शिदाबाद लाकर उन्हें महाराष्ट्र व गुजरात में सक्रिय एजेंटों को 75 हजार से एक लाख रुपए में बेच देते हैं। जो भी नाबालिग या बालिग लड़की (वर्जिन) होती है, उनकी कीमत सबसे ज्यादा मिलती है। एजेंट नई युवती को दुल्हन की तरह हल्दी-उबटन से स्नान करवाकर तैयार करते हैं। फिर रईस ग्राहक के पास भेज देते हैं। अगर कोई लड़की इस काम से इनकार करती तो उसे भूखा-प्यासा रख कमरे में बंद कर देते हैं। 

इधर, एमआईजी पुलिस को आरोपी दीपक और गोवर्धन ने बताया कि उन्हें शिवनारायण गोयल नामक दलाल ने बांग्लादेश से आने वाली युवतियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए कहा था। पुलिस दलाल की तलाश कर रही है। पता चला है कि शिवनारायण शादीशुदा है, लेकिन वह देह व्यापार में भारत लाई एक युवती से प्रेम कर बैठा था और उससे शादी कर ली। बाद में गिरोह से जुड़ा और बांग्लादेशी युवतियों का आधार कार्ड बनवाने के काम में जुड़ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें