Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In view of increasing cases of corona night curfew will be imposed in Bhopal and Indore from today

मध्य प्रदेश में भी बढ़ा कोरोना का कहर, आज से भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को भोपाल और इंदौर में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। आठ अन्य शहरों में भी रात्रि 10 बजे के...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 March 2021 09:30 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को भोपाल और इंदौर में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। आठ अन्य शहरों में भी रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद होंगे।

 मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोपाल में समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि भोपाल-इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल एवं खरगोन में रात्रि 10 बजे दुकानें बंद होंगी।

इन जिलों में कोरोना के अधिक मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। होली पर सामूहिक आयोजन नहीं होंगे, लेकिन व्यक्तिगत आयोजनों पर रोक नहीं होगी। महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी और वे एक हफ्ता पृथकवास में रहेंगे। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गई।

बैठक से पहले, मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते कोविद -19 मामलों पर चिंता व्यक्त की और लोगों को सभी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी। चौहान ने कहा, "जिस तरह से राज्य में कोविद -19 सकारात्मक मामले बढ़ रहे हैं, वह हमारे लिए चिंता का विषय है। मैं जनता से इस महामारी को गंभीरता से लेने, मास्क पहनने और सभी नियमों का पालन करने की अपील करता हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें