कोरोना काल में चोर ने ढूंढा चोरी का नया तरीका, PPE किट पहनकर दिया वारदात को अंजाम, CCTV फुटेज में हुआ ख़ुलासा
कोरोना के इस दौर में चोरों ने अस्पताल में चोरी करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। चोर, अब पीपीई किट पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के जिला अस्पताल में कुछ इसी...
कोरोना के इस दौर में चोरों ने अस्पताल में चोरी करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। चोर, अब पीपीई किट पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के जिला अस्पताल में कुछ इसी तरह की एक वारदात सामने आई। जहाँ चोर कोरोना वार्ड से एलईडी टीवी चोरी कर ले गया। बड़ी बात यह है कि 6 दिनों तक चोरी की घटना का वार्ड इंचार्ज को पता भी नहीं लगा। 31 दिसम्बर को सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहा था तो तब जाकर पता चला कि, अस्पताल में चोरी हुई है।
जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के कोरोना यूनिट में भर्ती मरीजों के मनोरंजन के लिए हर वार्ड में एलईडी टीवी लगाई गई है। गुरुवार को कैमरों की जांच करते वक्त देखा कि तीसरी मंजिल पर स्थित कोरोना वार्ड से एलईडी टीवी गायब थी। इस चोरी की जानकारी स्टाफ को भी नहीं थी। इसके बाद, जब अस्पताल में 31 दिसंबर को अस्पताल प्रबंधक कोरोना वार्ड का मुआयना करने पहुंचे तो यहां उन्हें मरीजों के मनोरंजन के लिए लगा टीवी गायब दिखा।
इसके बाद उन्होंने स्टाफ से पूछा कि टीवी कहाँ है तो किसी ने कोई ज़वाब ही नहीं दिया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पता चला कि 25 दिसम्बर की रात लगभग 4 से 5 बजे के बीच पीपीई किट पहनकर आया चोर एलईडी टीवी चोरी कर ले जा रहा है। पीपीई किट की वजह से चोर तो दिख रहा है लेकिन उसका चेहरा नहीं पहचान आ रहा है। टीवी चोरी की सूचना आईटीसेल प्रभारी विवेक साहू द्वारा अस्पताल के वरिष्ट अधिकारियों को दी गई है।
वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद, ज़िला अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है। हालांकि, ज़िला अस्पताल अथॉरिटी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।