सुरेश राजे संग क्लोज फाइट में हारीं बीजेपी की इमरती देवी, डबरा सीट पर कांग्रेस की जीत
Imarti devi Dabra seat election results 2023 LIVE- डबरा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है। क्या इस बार बीजेपी इस सीट पर सेंध लगा पाएगी। देखें ताजा अपडेट्स
Imarti devi Dabra seat election results 2023 LIVE- मध्यप्रदेश में बीजेपी बंपर सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। उधर, कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की बड़ी हार गई है। डबरा हॉट सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में क्लोज फाइट चल रही थी। मगर 19वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी यहां से हार गई हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश राजे ने उन्हें शिकस्त दी हैं।
डबरा सीट पर परिणाम
एमपी की डबरा विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम आ गए हैं। आखिरी राउंट की काउंटिंग तक बीजेपी में क्लोज फाइट चल रही थी। मुकाबला बीजेपी की इमरती देवी और कांग्रेस के सुरेश राजे के बीच चल रहा था। कभी इमरती देवी तो कभी सुरेश राजे एक-दूसरे पर हावी दिखे। 16वें राउंड की काउंटिंग के बाद इमरती देवी 376 वोटों के अंतर से आगे चल रही थीं। मगर 19वें राउंड में इमरती देवी 2267 वोटों से हार गईं।
राजनीतिक इतिहास
इमरती देवी 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थी। वह मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रहीं। लेकिन, 2020 में वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में चली गई थीं।
2019 में गणतंत्र दिवस पर किरकिरी
साल 2019 की बात है, जब अपनी विधानसभा में इमरती देवी गणतंत्र दिवस पर भाषण दे रहीं थी। वह अपना भाषण सही से नहीं पढ़ पा रही थीं तब उन्होंने पास खड़े डीएम से भाषण पूरा पढ़ने को कहा। जब मामले में वीडियो वायरल हुआ तो उनकी जमकर किरकिरी हुई। उन्होंने बाद में भाषण न पढ़ पाने के पीछे का कारण बीमार होना बताया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।