आईसक्रीम बेचने वाले का बेटा बना DSP, फर्स्ट अटेम्प्ट में पास किया MPPSC; एक और बड़ा सपना
एमपीपीएससी का रिजल्ट आने के बाद उज्जैन के अब्दालपुरा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। यहां के रहने वाले हर्ष राठौर ने एमपीपीएससी की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है। आइये जानते हैं हर्ष की कहानी...
बीते दिनों मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी किए। एमपीपीएससी का रिजल्ट आने के बाद उज्जैन के अब्दालपुरा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। यहां के रहने वाले हर्ष राठौर ने एमपीपीएससी की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है। उनका डीएसपी पद पर चयन हुआ है। उन्होंने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में पाई है। बता दें कि हर्ष के पिता आईसक्रीम बेचने का कारोबार करते हैं। पिता ने हर्ष को लेकर एक बड़ा ख्वाब देखा है। आइये जानते हैं कौन हैं हर्ष राठौर...
हर्ष राठौर उज्जैन के अब्दालपुरा इलाके के रहने वाले हैं। यह इलाका उज्जैन दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आता है। हर्ष इसी इलाके के रहने वाले हैं। हाल ही में जारी हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के बाद हर्ष के घर से लेकर उनके इलाके तक में जश्न का माहौल बन गया। हर्ष को एमपीपीएससी की परीक्षा में तीसरी रैंक मिली है। अब वो डीएसपी पद पर कार्य करेंगे। बता दें कि हर्ष राठौर बचपन से ही पढ़ने-लिखने वाले विद्यार्थी रहे हैं। एमपीपीएससी परीक्षा में उनके चयन के बाद आसपास के लोगों का कहना है कि उन्हें हर्ष के चयन से कोई आश्चर्य नहीं है। उनका कहना है कि वो पहले से ही जानते थे कि हर्ष का चयन प्रशासन में किसी बड़े पद पर होगा।
पिता का एक और बड़ा ख्वाब
हर्ष राठौर ने एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। हर्ष के पिता के साथ ही पूरा परिवार खुश है। हालांकि, हर्ष के पिता के कुछ और बड़े ख्वाब भी हैं। हर्ष के पिता तेज सिंह राठौर का कहना है कि वो चाहते हैं कि उनका बेटा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में स्थान बनाए और सेलेक्ट हो।
बता दें कि तेज सिंह राठौर के दो बेटे हैं। हर्ष राठौर तेज सिंह के बड़े बेटे हैं। उनसे छोटा एक भाई और है। हर्ष का छोटा भाई हैदराबाद में इंजीनियर है। अब हर्ष ने मां-बाप के साथ ही परिवार का नाम रौशन करते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में अपना स्थान बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।