Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़IAS officer Ichhit Garhpal cooked fritters for students went on heritage walk video goes viral watch VIDEO

हेरिटेज वॉक पर भूख से परेशान हुए बच्चे तो IAS अधिकारी ने बनाई भाजियां, देखें VIDEO

IAS अधिकारी इच्छित गढ़पाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। VIDEO हेरिटेज वॉक का है जब खाने में देरी की वजह से बच्चे परेशान हो रहे थे। जिसके बाद अधिकारी ने बच्चों के लिए भाजियां बनाईं।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाTue, 21 March 2023 02:53 PM
share Share

मुरैना जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बीते रोज वो स्कूल स्टूडेंट्स के साथ हेरिटेज वॉक पर गए हुए थे। उस दौरान भोजन बनने में देर हुई तो भूखे बच्चों के लिए IAS ने खुद भाजियां बनाईं। जिला पंचायत सीईओ के इस काम की जमकर तारीफ हो रही है। 

जानकारी के अनुसार मुरैना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज वॉक का कार्यक्रम रखा गया था।  जिसमें जिले के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को साथ लेकर ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले बच्चों को ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करते हुए गढ़ी पड़ावली में पहुंचे। यहां तक पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो चुकी थी। इस वजह से बच्चों को तेज भूख भी लग रही थी।सीईओ इच्छित गढ़पाले बच्चों की भूख को भांप गए और वे तुरंत रसोइयों के पास पहुचे। यहां पर दो लोग बच्चों के नाश्ता तैयार कर रहे थे।लोगों की कमी होने से नाश्ता तैयार करने में समय लग रहा था। यह देखकर वे स्वयं रसोइए के साथ बैठकर भाजियां तलने लगे।

 

रसोइयों ने बताया कि इतने सरल और सहज अधिकारी हमने पहली बार देखा है। जिनके काम को देख कर दिल खुश हो गया। उन्होंने बताया कि यह पल हमारे लिए यादगार रहेगा। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पूछे जाने पर जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने बताया कि आप लोग इसे बड़ी बात कह रहे हैं। यह भी एक सामान्य बात ही है। बच्चे भूखे थे और बच्चों से मेरा लगाव भी है। बच्चो कों हम अपने साथ में लेकर गए तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी थी कि उनके लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाए। इसलिए मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें