Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़huge cash recovered in mp at businessman house says connected with rbi

अब MP में मिला 'कैश वाला पहाड़', बिजनेसमैन ने बताया RBI से कनेक्शन

मध्य प्रदेश में एक बिजनेसमैन के ठिकानों से 'नोटों का पहाड़' मिला है। पुलिस ने कुल 72 लाख रुपए जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक, भोपाल के एक व्यापारी और उसके परिचित के घरों से कैश बरामद किए गए हैं।

Devesh Mishra पीटीआई, भोपालTue, 14 May 2024 12:11 PM
share Share

झारखंड में कुछ दिनों पहले ईडी को 'नोटों का पहाड़' मिला था। ईडी ने 35 करोड़ रुपए से अधिक कैश की बरामदगी की थी। ऐसे में अब मध्य प्रदेश में भी पुलिस को एक बिजनेसमैन के ठिकानों से खूब कैश मिले हैं। पुलिस ने कुल 72 लाख रुपए जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक, भोपाल के एक व्यापारी और उसके परिचित के घरों से कैश बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह ऐक्शन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के समय लिया है। बिजनेसमैन ने पुलिस को अपना आरबीआई कनेक्शन भी बताया है।

फटे नोटों का व्यापार
जानकारी के मुताबिक, बिजनेसमैन फटे और खराब नोटों को बदलने का काम करता था। उसने पुलिस को बताया कि इसके लिए वह आरबीआई द्वारा अधिकृत भी है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने 'हवाला' (अवैध धन लेनदेन) रैकेट के बारे में सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात भोपाल के अशोक गार्डन इलाके में बिजनेसमैन के घर पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान कैश बरामद किए गए।

72 लाख कैश जब्त
पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बिजनेसमैन के घर से 31.58 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। जिस कमरे में कैश मिला था, उसे सील कर दिया गया है। वहीं सोमवार को पुलिस ने बैरागढ़ इलाके में उसके परिचित के घर से 40.11 लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैश जब्ती के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। 

यह भी जानिए: ईडी ऑफिस पहुंचे आलमगीर आलम
झारखंड कैश कांड मामले में मंत्री आलमगीर आलम ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। ईडी उन्हें और उनके निजी सचिव संजीव लाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। दरअसल, पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर के फ्लैट से ईडी को 32 करोड़ रुपए से अधिक कैश मिले थे। इस कैश कांड में केंद्रीय जांच एजेंसी ने अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है। पीए संजीव और नौकर जहांगीर को अरेस्ट कर लिया गया है। कई ठेकेदारों को भी समन भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें