बेटी और प्रेमी को गोली मारी फिर चंबल नदी में फेंका, पिता का कबूलनामा; शव ढूंढ रहे गोताखोर
इस मामले में पुलिस ने बताया है कि शिवानी और राधेश्याम 6 मई को भी घर से भागे थे। तलाश करने पर 11 मई को उत्तर प्रदेश में मिले थे। तब पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह में पिता पर अपनी बेटी और उसके प्रेमी के कत्ल का इल्जाम लगा है। पूरा मामला ऑनर किलिंग की तरफ इशारा कर रहा है। आरोप है कि लड़की के पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और फिर दोनों के शव चंबल नदी में फेंक दिए। जानकारी मिलने के बाद रविवार को पुलिस चंबल नदी के रेह घाट पर पहुंची। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम चंबल नदी में शवों को तलाशने में जुटी है। बताया जा रहा है कि जिले के अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाली 18 साल की शिवानी तोमर और पास में ही पुरा बरबाई का रहने बाला 21 साल का राधेश्याम तोमर एक दूसरे से प्रेम करते थे। ये दोनों 3 जून से ही लापता थे। काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस 15 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। युवक के परिवार वालों के आशंका जताने के बाद एसडीओपी पुलिस ने जब युवती के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तब उसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया है कि बताया है कि शनिवार को उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने बताया है कि शिवानी और राधेश्याम 6 मई को भी घर से भागे थे। तलाश करने पर 11 मई को उत्तर प्रदेश में मिले थे। तब पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। राधेश्याम के भाई घनश्याम सिंह तोमर ने बताया कि 1 जून को शिवनी के पिता ने उन्हें कॉल कर धमकी दी थी कि अपने भाई को समझा लो और उसे गांव से दूर भेज दो नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद 3 जून को मेरा भाई और शिवानी लापता हो गए। हम उन्हें तलाश कर रहे थे। पुलिस को इस धमकी के बारे में बताया तो उन्होंने शिवानी के पिता से पूछताछ की। उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।
लड़की के पिता ने ही पूछताछ में बताया है कि तीन जून को ही छोटू व शिवानी को गोली मारी फिर उनकी लाशें नदी में फेंकी। एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर चंबल नदी में शव तलाश रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जब तक शव नहीं मिल जाते तब तक हत्या की बात को पूरी तरह पुष्ट कर नहीं सकते। हमारे यहां अभी गुमशुदगी का केस दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।