Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Home Minister advice on Lal Singh Chaddha film boycott trend said Do not serve such a thing you have to apologize

लाल सिंह चड्ढा फिल्म बॉयकाट ट्रेंड पर गृह मंत्री की सलाह, कहा : ऐसी चीज ना परोसें की मांगनी पड़े माफी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरा आमिर खान समेत बाकी कालाकार निर्माता और निर्देशक से निवेदन है कि माफी मांगने जैसी स्थिति क्यों बनती है। क्यों किसी एक धर्म विशेष को सॉफ्ट टॉरगेट करते हैं।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालThu, 11 Aug 2022 12:24 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेता आमीर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा गुरुवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के सोशल मीडिया पर बॉयकाट के बाद अभिनेता आमीर खान ने मॉफी मांगी। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा  को अलग अलग लोग बायकॉट कर रहे हैं। वहीं इसे आज रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज कर दी गई है।

हाल ही में एक इंटरव्यु में सुनील शेट्टी ने कहा था कि आमिर के इरादे हमेशा अच्छे रहे है। हाल ही में लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट ट्रेंड करने लगा था। ये फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हो गई हैं। वहीं अब इस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेता आमीर खान को सलाह दी है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरा आमिर खान समेत बाकी कालाकार निर्माता और निर्देशक से निवेदन है कि माफी मांगने जैसी स्थिति क्यों बनती है। आप क्यों किसी एक धर्म विशेष को सॉफ्ट टॉरगेट करके इस तरह के फिल्मांकन करते है। उन्होंने कहा कि हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषय वस्तु भविष्य में दूर दूर तक ना आए। और इसके लोग गंभीरता से विचार करें। हालांकि इसकी रिलीज पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। 

वहीं बुधवार को हुई बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के भोपाल के प्रवास पर है। और यह बीजेपी की सतत प्रक्रिया है। हम सदैव मंथन और चिंतन करते रहते हैं। और इसी क्रम में अजय जामवाल आए हुए हैं।

उधर, बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन टूटने पर नए महागठबंधन की सरकार बनने नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस खुश क्यों हो रही है। दूसरे के घर बच्चा होता है कांग्रेस खुशियां मनाती है। दूसरे के लल्ला को अपने पालने में खिलाने का शौक है। अपने लल्ला को संभाल नहीं पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें