Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़hindu organisations protest over bhagwa terror slogans in madhya pradesh

'भगवा आतंकवाद' पर बवाल, कांग्रेस नेता पर आरोप के बाद उबले हिंदू संगठन

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी करने पर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से एफआईआर की मांग करते हुए सात दिन की मोहलत दी है। पुलिस जांच में जुटी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, बुरहानपुरTue, 23 July 2024 11:21 AM
share Share

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी करने पर हिंदू संगठन बेहद आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से एफआईआर की मांग करते हुए सात दिन की मोहलत दी है। ऐसा नहीं होने पर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। आरोप है कि कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के एक नेता फरीद काजी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने तहसीलदार के दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ समर्थकों के साथ नारेबाजी की थी, जिसमें भगवा आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया गया था। 

हिंदू संगठनों का आरोप है कि शनिवार को फरीद काजी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को एक ज्ञापन महामाहिम के नाम सौंपा था। जिसमें मांग की गई थी कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मस्जिद में तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। इस दौरान ज्ञापन देने आए लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की थी, जिसमें भगवा आतंकवाद शब्द का भी इस्तेमाल किया गया था। इसी को लेकर नाराज हिंदू जागरण मंच समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी दिया।

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
इधर थाने पहुंचे नगर के हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजीत परदेसी ने कहा, 'दो दिन पहले ज्ञापन सौंपते समय भगवा आतंकवाद के नारे लगाए गए। हम इसका विरोध करते हैं। हमने इसे लेकर शिकायत की है, और पुलिस ने जांच के बाद जल्द कार्रवाई की बात कही है। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो अब आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।' वहीं नर्मदानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवा आतंकवाद कहना गलत है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज ने भी कहा कि भगवा रंग हिंदू धर्म में पूजनीय है। ऐसे में इस तरह की सांप्रदायिक बातें करना उचित नहीं है। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

पुलिस ने कहा- चल रही जांच
नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने बताया की यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई का जाएगी। 

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें