Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़high voltage drama and suicide attempt by young man as his brother in law not returning his home staying from last 2 months Khargon interesting news

2 महीने से अपने घर वापस नहीं जा रहा साढ़ू, युवक परेशान; हाई वोल्टेज ड्रामा और सुसाइड की कोशिश

मध्य प्रदेश के खरगोन में युवक ने अपने साढ़ू से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की। युवक का साढ़ू पिछले 2 महीने से उसके घर पर ही टिका हुआ और अपने घर वापस नहीं जा रहा है।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, खरगोनMon, 29 May 2023 11:28 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के खरगोन में अजब-गजब मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने साढ़ू से परेशान होकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इतना ही नहीं उसने सुसाइड करने की भी कोशिश की। स्थानीयों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पेड़ से उतारकर अस्पताल भेज दिया। उसने बताया कि उसका साढ़ू (पत्नी की बहन का पति) पिछले 2 महीने से उसके घर पर ही टिका हुआ है। जाने का नाम नहीं ले रहा  है। कई बार वापस घर जाने की बात कहने पर साढ़ू ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। उससे परेशान होकर युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और फिर सुसाइड करने की कोशिश की। 

घटना खरगोन के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मेला ग्राउंड की है। यहां युवक खुदकुशी करने का ड्रामा करता रहा। यह फिल्मी ड्रामा लगभग आधा से एक घंटे तक चला। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि परिवार से परेशान एक युवक ने नीम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश भी की।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार पर खड़े होकर फांसी लगा रहे युवक को पेड़ से नीचे उतारा और उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। अस्पताल में युवक ने फांसी लगाने के पीछे जो बात बताई वह बहुत ही हैरान करने वाली थी। युवक ने कहा," 2 महीने से मेरा साढ़ू मेरे घर पर रह रहा है, जाने को कहता हूं तो मुझे ही जान से मारने की धमकी देता है। मैंने कई बार पुलिस में भी शिकायत की लेकिन पुलिस मेरा साथ नहीं देती है। इसलिए मैंने फांसी लगाकर मरने की कोशिश की है। साढ़ू मेरे ही घर में खाता है, पीता है और यहीं पर रहने लग गया है। अगर मेरी सुनवाई नहीं हुई और मेरा साढ़ू मेरे घर से नहीं गया तो मैं फिर से सुसाइड करने की कोशिश करूंगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि पुलिस मेरा साथ दे।"

कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि डायल 100 पर घटना की सूचना मिली थी कि एक युवक पेड़ पर चढ़कर हंगामा कर रहा है। मौके पर पहुंचकर युवक को पेड़ से नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। युवक का कहना था कि उसका साडू भाई दो महीने से उसके घर में रह रहा है और जाने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में युवक को और उसके परिजनों को समझकर वापस घर भेज दिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें