कहीं आपको फूलों से चोट ना लग जाए, हेलमेट वाले तोहफे से भावुक हो गए बागेश्वर बाबा
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गुरुवार को उनके जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक भक्त हेलमेट लेकर पहुंचा था।
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गुरुवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया जहां लाखों की संख्या में उनके अनुयायी पहुंचे। आश्रम से जुड़े भक्त कई तरह के उपहार लेकर उनके पास पहुंचे थे। एक भक्त तो हेलमेट लेकर ही पहुंच गया। अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चित धीरेंद्र शास्त्री ने ना सिर्फ उसका उपहार स्वीकार किया बल्कि मंच पर पहनकर भी बैठे। पूछने पर हेलमेट लाने वाले ने जो वजह बताई उसे सुनकर शास्त्री बेहद खुश हुए और खूब तारीफ की। भक्त का स्नेह देखकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उसे अपना पिता भी कहा।
दरबार में हेलमेट लेकर पहुंचे शख्स को उन्होंने मंच पर बुलाया और उपहार स्वीकार करते हुए हेलमेट पहन लिया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अचरज के साथ पूछा, 'हमने पैसा गिफ्ट देखे, रुपया गिफ्ट में देखे। लोग हमारे जन्मदिन पर पैसा लाए, रुपया लाए, कपड़ा लाए, ये भाई साहब हेलमेट लेकर आ गए। ये किस खुशी में हेलमेट लेकर लाए आप?' इसके जवाब में बलबीर नाम के शख्स ने जो कहा उसे सुनकर पहले तो धीरेंद्र शास्त्री ठहाके लगाकर हंसे और फिर भावुक भी हो गए।
दरअसल बलवीर ने कहा कि वह गुरुजी पर बरसने वाले फूलों की चोट से उन्हें बचाना चाहता है। उसने कहा, 'गुरुजी फूल मारते हैं आपको पागल (भक्त) लोग। कथा करने जाते हैं तो लोग आपके ऊपर फूल फेंकते हैं। गुरुजी को लग जाती है। अब आप कहीं जाना गाड़ी से तो लगा लेना।' यह सुनकर बागेश्वर बाबा ने कहा, 'बहुत अच्छा है, भाव है निष्ठा है। कितना अद्भुत है। स्नेही, प्रेमी, अभिभावक ऐसे होते हैं। पिता भी सोचते हैं कि हमारे बच्चे को चोट ना लगे।' बलवीर ने कहा कि वह पहले ड्राइवर था और अब पल्लेदारी का काम करता है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बलवीर को रिर्टन गिफ्ट के तौर पर अपनी तस्वीर समेत कुछ अपहार दिए और टीम से कहा कि लोगों को यह वीडियो दिखाना चाहिए कि इस तरह के भाव वाले लोग भी जिंदा हैं। जो लोग फूल और नारियल मारते हैं उनको भी पता लगना चाहिए कि तुम भले ही गुरुजी को पीटने का काम करो बचाने वाला बाप भी जिंदा है, बचाने वाला तो रक्षक बाप ही होता है। ये जब भी आए मुझे इससे मिला देना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।