Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़guna plane crash two seater plane crashes at airstrip in guna district madhya pradesh

एमपी में विमान दुर्घटनाग्रस्त, इंजन फेल होने के कारण हादसा, दो पायलट घायल

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक निजी विमानन अकादमी का दो सीटर विमान हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट घायल हुए हैं। पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, गुनाSun, 11 Aug 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on

गुना में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। शा-शिब अकादमी का एक टू-सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान परीक्षण उड़ान पर था जिसे दो पायलट उड़ा रहे थे। करीब 40 मिनट तक हवा में रहने के बाद विमान में खराबी आई जिसके बाद लैंडिंग के दौरान यह हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं। दोनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि विमान कुछ दिन पहले परीक्षण के लिए यहां पहुंचा था।

40 मिनट तक हवा में रहने के बाद दुर्घटनाग्रस्त
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुना जिले में रविवार को एक निजी विमानन अकादमी का विमान हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट घायल हो गए। गुना कैंट पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि दो सीटों वाला सेसना 152 विमान 40 मिनट तक हवा में रहने के बाद हादसे का शिकार हुआ। संभवत: इंजन में खराबी के कारण यह विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दो पायलट घायल हो गए। पायलटों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

लैंडिंग के दौरान हादसा
बताया जाता है कि लैंडिंग के दौरान गुना हवाई पट्टी पर प्लेन फिसल गया। इस कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का शिकार हुआ यह विमान CESSNA 152 प्लेन बताया जाता है। मौके पर कैंट पुलिस समेत अकादमी के अधिकारी मौजूद हैं। राहत कार्य जारी है। विमान को लेकर दो पायलट टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। दोनों पायलट हैदराबाद के बताए जाते हैं। विमान को मेंटिनेंस के लिए लाया जाना बताया जा रहा है। यह परीक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें