Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़govind lal tiwari of rewa become first person to avail facility of pm shri air ambulance bhopal refer

कौन है गोविंद लाल तिवारी जो बना पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा लेने वाला पहला मरीज, रीवा से भोपाल रेफर

एमपी के रीवा जिले में रहने वाले 55 साल के मरीज गोविंद लाल तिवारी राज्य में पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। उन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया।

Sneha Baluni एएनआई, रीवाWed, 26 June 2024 12:24 PM
share Share

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रहने वाले 55 साल के मरीज गोविंद लाल तिवारी राज्य में पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। देवतालाब के पास जुड़मनिया मुरली गांव के रहने वाले तिवारी को 23 जून की रात दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों और जिला प्रशासन की मदद से उन्हें राज्य सरकार की पहल 'पीएम श्री एयर एंबुलेंस' के जरिए एयरलिफ्ट और बेहतर इलाज के लिए भोपाल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है।

रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने एएनआई को बताया, 'यह बहुत खुशी की बात है कि हमने 24 जून की शाम को पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा के तहत एक मरीज को यहां से भोपाल रेफर किया। मरीज को 23 जून की रात को दिल का दौरा पड़ने और सीने में दर्द होने के बाद यहां भर्ती कराया गया था। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद पूरी रात यहां रखा गया लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने की वजह से हमने एयर एंबुलेंस से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया।'

डॉक्टर ने आगे बताया, 'मरीज की पहचान गोविंद लाल तिवारी के रूप में हुई है। वह देवतालाब क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनकी उम्र करीब 55 साल है। जब मरीज को यहां से रेफर किया गया तो उसकी हालत गंभीर थी और एयर एंबुलेंस सुविधा के तहत हमने उसे जल्द से जल्द रेफर करने की कोशिश की। यह पहली बार है जब हम एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ उठा रहे थे, इसलिए कई तरह की प्रक्रियाएं अपनाई गईं और हमने मरीज को 24 जून की शाम को यहां से भोपाल भेज दिया।'

डॉक्टर ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद मरीज को अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए चुरटा एयरपोर्ट ले जाया गया। इसके बाद वेंटिलेटर, मॉनिटर, डॉक्टर नरसिंह के स्टाफ और सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस एयर एंबुलेंस वहां पहुंची और मरीज को एयरलिफ्ट कर भोपाल लाया गया। मरीज का भोपाल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। मध्य प्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्ड होल्डर मरीजों, दुर्घटनाओं एवं प्राकृतिक आपदाओं में गंभीर रूप से घायल होने वाले किसी भी व्यक्ति को पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा निःशुल्क दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें