Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Goods train derailed Between Shahdol to Katni in madhya pradesh Singrauli-Jabalpur Intercity Express cancel

मध्य प्रदेश में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 29 ट्रेनों के परिचालन पर असर; यह ट्रेन भी रद्द

जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है और अप डाउन की 8 ट्रेन और 2 साप्ताहिक ट्रेनों के रद्द होने की खबर है। जबलपुर सिंगरौली इंटर सिटी एक्सप्रेस को रोक दिया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, शहडोलMon, 18 Dec 2023 01:48 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में देर रात शहडोल जिले के कटनी से सिंगरौली जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी ट्रेन बेपटरी होकत पलट गई है। जानकारी के अनुसार कोयले से भरी मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे पलटे हैं। हादसा रात ढाई बजे के करीब का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी  तीसरी लाइन में एंट्री कर रही थी। डब्लूसीआर रेल खंड अंतर्गत हादसे के बाद कटनी और जबलपुर से रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घटना के बाद रेलवे विभाग तेजी से राहत कार्य कर रहा है। कटनी-सिंगरौली रेल खंड को फिर से बहाल करने के लिए बेपटरी हुई बोगियों को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है। आज शाम तक सभी बोगियों को ट्रैक से हटाकर लाइन फिर से शुरू करने के लक्ष्य को लेकर काम किया जा रहा है। इस हादसे से सिंगरौली की तरफ जाने वाली व वहां से आने वाली ट्रेन सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है और शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है।

ब्यौहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी हुई है। इस हादसे के बाद कई यात्री गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रद्द किया गया है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है और अप डाउन की 8 ट्रेन और 2 साप्ताहिक ट्रेनों के रद्द होने की खबर है। वहीं जबलपुर सिंगरौली इंटर सिटी एक्सप्रेस को रोक दिया गया है।

 हादसे के बाद मौके पर डीआरएम रेल अधिकारियों और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। रेल अधिकारियों ने बताया की रेल लाइन से उतरे सभी डिब्बों को रेल लाइन से अलग करने का काम किया जा रहा है। यह मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली की तरफ जा रही तभी चोपन लाइन क्षेतेनी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की कोयले से भरी 10 बोगियां बेपटरी हो गई हो गई हैं। हादसे के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे की जगह पर रेलवे के द्वारा युद्ध स्तर पर सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सुधार कार्य पूर्ण करके आवागमन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

जबलपुर डीआरएम विवेक शील ने बताया कि रात ढाई बजे सूचना मिली थी। इसके बाद सभी सोर्स का मूमेंट कराया गया। मामले में जांच कराएंगे ओर कारणों को जानेंगे कि यह हादसा किन वजहों से हुआ है। कोयले से भरी मालगाड़ी कोटा झांसी होते हुए उत्तराखंड तक जाती है। हादसे में 750 मीटर रेल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। डीआएम के मुताबिक, हालात सामान्य होने में  24 घंटे का समय लगेगा और तब तक 19 मालगाड़ियों समेत 8 से 10 यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रिपोर्ट : विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें