Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Giving ticket and cutting it is cheating furious Congress leader Kuldeep Sinkarwar said Madhya Pradesh Assembly Elections

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : टिकट देकर काट लेना तो धोखेबाजी है, खामियाजा भुगतेंगे; भड़के कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : नाराज कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार ने कहा, 'टिकट देकर फिर टिकट काटना यह तो कांग्रेस की सरासर धोखेबाजी है। मुझे टिकट दिया तो फिर काटा क्यो गया?

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाWed, 25 Oct 2023 06:44 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद अब कांग्रेस ने अपने चार प्रत्याशियों को बदल दिया है। लेकिन पार्टी के इस कदम के बाद पूर्व में घोषित किए गए उम्मीदवार खुलेआम बगावत और विरोध पर उतर आए हैं। अपना टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार ने पार्टी को धोखेबाज तक बता दिया है।

कुलदीप सिंकरवार ने कहा, 'टिकट देकर फिर टिकट काटना यह तो कांग्रेस की सरासर धोखेबाजी है। मुझे टिकट दिया तो फिर काटा क्यो गया? कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसने कमलनाथ को भला-बुरा कहते हुए पार्टी बदल ली थी। पार्टी ने ऐसा क्यों किया, यह तो वही जाने। बीएसपी के आदमी को टिकट दिया है, तो इसका खामियाजा तो कांग्रेस को भुगतना ही पड़ेगा।' 

इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को एक सूची जारी करते हुए चार प्रत्याशियों के नाम रिप्लेस किये थे। इनमें कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार का भी नाम शामिल है। टिकट कटने से नाराज उनके समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री कामलनाथ व दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया। 

पहले खुशी में मिठाई बांटी थी

जानकारी के अनुसार, अभी हाल ही में चार दिन पहले कांग्रेस की दूसरी सूची जारी हुई थी। इस सूची में कांग्रेस ने जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिंकरवार को प्रत्याशी घोषित किया था। पार्टी से नाम घोषित होते ही उनके समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई थी। कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने की खुशी में आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी थी। बताते है कि, पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कुलदीप सिंह ने पूरे उत्साह के साथ अपनी विधानसभा में प्रचार-प्रसार करना भी शुरू कर दिया था। सुबह कांग्रेस ने एक अन्य सूची जारी कर कुलदीप के नाम को रिप्लेस करते हुए उनकी जगह अजब सिंह कुशवाह को सुमावली विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। 

यह सूची कुलदीप सिंकरवार व उनके समर्थकों तक पहुंची तो उनकी खुशी मायूसी में बदल गई। इसके बाद उनके समर्थक उनके निवास पर एकत्रित हुए। यहां पर उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया। 

सभी 6 सीटों पर भुगतना होगा अंजाम - सिंकरवार

कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार ने दावा किया है कि सर्वे में उनका नाम टॉप पर आने कि वजह से कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें टिकट दिया था। सिंकरवार ने कहा, 'मुझे टिकट दिया तो अब काटा क्यों गया है? कांग्रेस पहले टिकट देकर प्रचार करवाती है। मैंने क्षेत्र में चार-पांच दिन प्रचार कर लिया, अब मेरा टिकट काट दिया गया। यह कांग्रेस की धोखेबाजी है। कांग्रेस ने सिर्फ मेरा ही अपमान नहीं किया है, वल्कि यह सर्व समाज का अपमान है। इसका खामियाजा उसे जिले की सभी 6 सीटों पर भुगतान पड़ेगा।'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें