Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Girl did objectionable post on Instagram in Ratlam police arrested

रतलाम में इंस्टाग्राम पर युवती ने किया था आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रतलाम में बीती रात सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद युवती को कोर्ट में पेश किया गया था। युवती को जेल भेज दिया गया।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, रतलामThu, 10 Aug 2023 10:44 PM
share Share

मध्य प्रदेश के रतलाम में बीती रात सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद युवती को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में हाट की चौकी का घेराव करने के आरोप में कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। 

दरअसलल बीती रात सोशल मीडिया पर एक युवती ने आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इंस्टाग्राम पर एक वर्ग के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इस बात को लेकर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग हाट कि चौकी पर पहुंचे और चौकी का घेराव करने के बाद हंगामा करने लगे। इसके बाद पोस्ट डालने वाली युवती के खिलाफ कार्रवाई कर उसका मकान तोड़ने और गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। करीब 3 घंटे तक मुस्लिम समाज के लोगों ने हाट की चौकी का घेराव किया। इस मामले में अधिकारियों और समाजसेवियों के समझाने मामला दर्ज होने के बाद सभी मान गए। इसके बाद चौकी पर चल रहे हंगामे को खत्म कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया। उसको कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दिया गया है। वहीं पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने बताया कि रात में एक विवादित पोस्ट का मामला सामने आया था। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग हॉट की चौकी पर पहुंचे थे। इस मामले में तत्काल मामला भी पंजीबद्ध कर लिया गया था आज जो आरोपी है उसको राउंड ऑफ कर कोर्ट में पेश कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कल के घटनाक्रम में शामिल थे उन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी की मदद से उनको चिन्हित किया जा रहा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें