रतलाम: मातम में बदला होली का जश्न, तालाब में डूबने से एक परिवार के तीन बच्चों समेत 4 की मौत
रतलाम के डेलनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डेलनपुर में होली के दिन तालाब में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस जांच कर रही है।
रतलाम के डेलनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डेलनपुर में होली के दिन तालाब में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे में मृतकों में एक युवती और चार बच्चे शामिल। हादसे पर दु:ख जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार सुबह की है डेलनपुर एक निजी स्कूल के पीछे एक तालाब में चार लोगों की डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हादसा कैसे हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मिली जानकारी के अनुसार चारों के शव निकाल लिए गए हैं। निकाले गए शव में एक दंपति, एक युवक-युवती का शव शामिल है। मृतक आदिवासी परिवार से थे। पिछले कई वर्षों से डेलनपुर में रह कर मजदूरी करते थे।
डेलनपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर हादसा हुआ है। ग्राम डेलनपुर के पास जामथुन रोड पर तीन बच्चे और एक युवती तालाब में डूब गए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का एसडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा और तालाब में डूबे लोगों की तलाश शुरू की करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 20 वर्षीय युवती को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तीन और बच्चे तालाब में डूबे हुए हैं जिनकी तलाश की जा रही है
पुलिस के अनुसार प्राथमिक रूप से जानकारी मिली है कि बच्चे होली खेलते हुए तालाब के पास पहुंचे थे, तभी किसी एक बच्चे का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। उसे बचाने में दूसरे भी तालाब में उतरे और डूब गए। खबर तेजी से फैली और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है पुलिस का कहना है कि डूबे हुए बच्चों की खोजबीन की जा रही है।
सीएम शिवराज ने चार लाख आर्थिक सहायता का किया ऐलान
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर रतलाम की घटना पर दुख जताया है। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत पर सरकार की और से मृतकों के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।