वॉशिंग पिट पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, कई बोगियां झुलसी
यह घटना कटनी रेलवे स्टेशन में हुई है। प्लेटफार्म नंबर 6 के पीछे रेलवे ट्रैक पर खड़ी बोगियों में आग लग गई। इससे पहले महाराष्ट्र के गोंदिया में भगत की कोठी एक्सप्रेस सामने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। वॉशिंग पिट में खड़ी एक ट्रेन में अचानक से आग लग गई। इससे कई बोगियां जलने लगी। और काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
वहीं इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सुचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। यह पूरी घटना कटनी में स्टेशन में हुई है।
दरअसल यह घटना कटनी रेलवे स्टेशन में हुई है। यहां प्लेटफार्म नंबर 6 के पीछे रेलवे ट्रैक पर खड़ी बोगियों में आग लग गई। इससे पहले महाराष्ट्र के गोंदिया में भगत की कोठी एक्सप्रेस सामने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।