Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़fir on mahaaryan scindia company manager in fraud

सिंधिया के बेटे की कंपनी ‘मायमंडी ऐप’ के प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज, धन गबन का मामला

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की स्टार्टअप कंपनी ने अपने ही प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। धन गबन करने का आरोप लगाया गया है।

Admin भाषा, ग्वालियरWed, 22 May 2024 11:05 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की स्टार्टअप ‘मायमंडी’ ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने ही प्रबंधक के खिलाफ धन गबन करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। जनकगंज थाने के प्रभारी विपेंद्र चौहान ने बताया कि ‘मायमंडी ऐप’ के अकाउंट मैनेजर उत्कर्ष हांडे ने कंपनी के खरीद प्रबंधक शिवम गुप्ता के खिलाफ धन गबन की शिकायत की है।

थाना प्रभारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि कंपनी ‘मायमंडी ऐप’ के जरिए सब्जियों और फलों की खरीद-फरोख्त करती है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शिकायत की जांच शुरू कर दी है। यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के बेटे महाआर्यमन इस कंपनी के मालिक हैं, चौहान ने कहा कि उन्होंने शिकायतकर्ता से दस्तावेज मांगे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दस्तावेज मिलने और जांच के बाद गबन और धोखाधड़ी की रकम का पता चल सकेगा।‘माई मंडी’ ऐप के अनुसार, महाआर्यमन सिंधिया इस कंपनी के दो निदेशकों में से एक हैं, जबकि उद्योगपति रतन टाटा इस कंपनी के अन्य निवेशक हैं।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे की कंपनी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का आरोप कंपनी के मैनेजर पर लगा है। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस के अनुसार मैनेजर शिवम गुप्ता ने श्याम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से एक फर्म बनाई थी। आरोपी मंडी टैक्स का दो प्रतिशत नकली फर्म में जमा कर देता था। 

शिकायतकर्ता उत्कर्ष हान्डे ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले शिवम गुप्ता को लक्ष्मीगंज मंडी में प्रोक्यूरमेंट मैनेजर के पद पर रखा गया था। 19 मई को कंपनी का लेखा जोखा चेक करने पर पता चला कि शिवम गुप्ता ने बाहरी लोगों के साथ साठगांठ कर कंपनी से 12 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें