रतलाम में बस-ट्रक में भीषण टक्कर; 2 की मौत, 15 से ज्यादा यात्री घायल
यात्रियों से भरी बस फोरलेन पर खड़े ट्रक में जा घुसी हादसे मैं बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। इस हादसे में बस में बैठे करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
रतलाम में सरोवर जमुनिया गांव में यात्रियों से भरी बस फोरलेन पर खड़े ट्रक में जा घुसी हादसे मैं बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज रतलाम सिविल अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल घटना बुधवार सुबह 5:00 बजे के लगभग की बताई जा रही है। पुणे महाराष्ट्र से भीलवाड़ा राजस्थान की ओर जा रही बस फोरलेन पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया वहीं ट्रक का पिछला हिस्सा टूटने के कारण गेहूं की भरी बोरियां रोड पर बिखर गईं। इस हादसे में 2 की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हैं। मृतक के नाम रईस पठान और मोहम्मद साबिर बताया जा रहा है
पुलिस को सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लोकेंद्र डावर मौके पर पहुंचे। डावर के अलावा आरक्षक राकेश वर्मा आरक्षक विनोद वर्मा ने गांव वालों की मदद से घायल यात्रियों को बस से उतार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बस चालक स्टीयरिंग में इस कदर फंसा था कि उसे बाहर निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बस का कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था दोनों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया गया
बुधवार सुबह करीब 5 बजे लेबड़-नयागांव फोरलेन पर रतलाम के पास भीषण सड़क हादसा हो गया सरवड़ जमुनिया गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक यात्री बस खड़े ट्राले में जा टकराई इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। मृतकों में बस चालक भी शामिल है खबर के मुताबिक बस भीलवाड़ा की तरफ जा रही यात्री गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे बिलपांक थाना पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालकर रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया है।
फोरलेन पर हादसे का शिकार हुई यह बस महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी। हादसा फोरलेन पर सरवड़ जमुनिया के पास हुआ है। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें आसपास के ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का उपचार रतलाम जिला अस्पताल में जारी है बिलपांक थाना पुलिस ने दुर्घटना वाहन हटवा कर बाधित हुआ रास्ता चालू करवा दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस हादसे में जावरा रोड़ निवासी साबिर पिता मोहम्मद यूसुफ अब्बासी और राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी रईस पठान की मौत हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।