1 महीने से लापता है नाबालिग बेटी, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो बाप ने लगा ली फांसी
मध्य प्रदेश के रतलाम में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां नाबालिग बेटी के लापता होने पर पुलिस से कोई मदद न मिलने के बाद बाप ने सुसाइड कर लिया। मृतक ने खेत में जाकर फांसी लगा ली।
मध्य प्रदेश के रतलाम में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां नाबालिग बेटी के लापता होने पर पुलिस से कोई मदद न मिलने के बाद बाप ने सुसाइड कर लिया। मृतक ने खेत में जाकर फांसी लगा ली। घटना रविवार की है। परिजनों का आरोप है मृतक की नाबालिग बेटी एक माह से गुमशुदा है। जिले के कालूखेड़ा थाने की मावता चौकी पुलिस अबतक कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सकी, जिसके कारण मृतक गोपाल ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या की है।
परिजनों ने मीडिया से बातचीत में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजन का कहना है कि मावता चौकी प्रभारी ने मृतक गोपाल से बेटी को लाने के लिए रुपयो की मांग की थी। जिससे प्रताड़ित होकर मृतक गोपाल ने खेत पर जाकर फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी। नाबालिग लड़की की गुमशुदगी में पुलिस तुरंत कार्रवाई करके लड़की का पता लगाती है पर मावता चौकी पुलिस ने एक माह में भी कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपियों को भी हिरासत में नहीं लिया। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए कहा,''अब हम पेड़ से लाश को जब ही उतरेंगे जब पुलिस हमारी बेटी को लेजाने वाले लोगों पर कार्रवाई करके उन्हें हिरासत में लेगी और मावता चौकी प्रभारी को तुरंत निलंबित किया जाएगा।"
परिजनों ने दिन के 3 बजे से रात 12 बजे तक मृतक गोपाल की लाश को पेड़ से उतारने नहीं दिया और अपनी मांगों पर अड़े रहे। आखिरकार पुलिस ने नाबालिक लड़की ले जाने वाले दो लोगों को हिरासत में लेने का बताया और आश्वासन देखकर करीब 9 घंटे बाद परिजनों को समझ कर शव को पेड़ नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।