Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़famous story teller pradeep mishra who appeal people to watch the Kashmir file now reacts on election contest from bjp madhya pradesh news

मध्य प्रदेश: 'द कश्मीर फाइल्स' देखने की अपील करने वाले कथा वाचक प्रदीप मिश्रा भाजपा से लड़ेंगे चुनाव? दिया यह जवाब

मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने लोगों से चर्चित फिल्म 'The Kashmir Files' देखने की अपील की थी। अब प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले ने चुनाव लड़ने पर भी अपनी बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स...

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 March 2022 03:22 PM
share Share

मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने लोगों से चर्चित फिल्म 'The Kashmir Files' देखने की अपील की थी। अब प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले ने चुनाव लड़ने पर भी अपनी बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब कथा वाचक से पूछा गया कि क्या वो भाजपा से चुनाव लड़ेंगे? इसपर कथा वाचक ने कहा कि वो किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन धर्म का प्रचार करते रहेंगे। कथावाचक ने यह भी कहा कि वह अपनी कथा के माध्यम से सनातन धर्म को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं और उनका यह प्रयास लगातार जारी भी रहेगा।

याद दिला दें कि प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले हाल ही में रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद चर्चा में आए थे। रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिससे मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भाजपा नेताओं में हलचल मची थी।

इससे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले ने द कश्मीर फाइल्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पंडित प्रदीप मिश्रा मध्य प्रदेश के मशहूर कथावाचक हैं। इन दिनों वह देपालपुर में शिवमहापुराण सुना रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कथा सुन रहे श्रद्धालुओं से द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने को कहा। 

पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि एक बार ठीक से द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देख लें। फिल्म कह रही है कि दूसरों से नुकसान नहीं हुआ, अपनों ने ही अपनों को डुबोया है। इसके आगे प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि हमारे अपनों ने ही हमें डुबो दिया, दूसरों की समर्थता नहीं हो सकती तुम पर उंगली उठाने की। 

कोई हमारा ही अपना घर फूंकने वाला होगा, जो मिल जाता है और घर फूंक देता है। सिर्फ इतना नहीं, वह यह भी कहते हैं कि ऐसे बहुत लोग मिलेंगे, लेकिन इनसे सतर्क रहना है। दोबारा ऐसी गलती नहीं करना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें