Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Executive engineer reprimanded in CM Shivraj morning class strict regarding law and order

सीएम शिवराज की मोरिंग क्लास में एक्जक्यूटिव इंजीनियर को लगी फटकार, कानून व्यवस्था को लेकर हुए सख्त

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंगरौली, पन्ना जिले के बाद सोमवार को शहडोल जिले की समीक्षा बैठक की है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शहडोल एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से की चर्चा की। 

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालMon, 29 Aug 2022 06:53 AM
share Share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह से ही एक्शन में नजर आ रहै हैं। सुबह 7 बजे से ही प्रदेश में अलग अलग जिलों की समीक्षा कर रहे है। जिस भी जिलें के अधिकारी अच्छा काम कर रहा है उसकी सराहना कर रहें है, लेकिन गड़बड़ी या काम की धीमी रफ्तार पर अगर काम चल रहा है तो उन अधिकारियों को फटकार भी लगा रहीं हैं। 

दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंगरौली, पन्ना जिले के बाद सोमवार को शहडोल जिले की समीक्षा बैठक की है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शहडोल एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से की चर्चा की। 

वहीं बैठक के दौरान नलजल योजना के क्रियान्वयन का सहीं जवाब न देने पर मुख्यमंत्री ने एक्जक्यूटिव इंजीनियर को फटकार लगाई। जब एक्जक्यूटिव इंजीनियर बात का सही जवाब नहीं दे पाए तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि मुझे एक सवाल का जवाब दीजिये, जुलाई तक कितने कनेक्शन होने थे, कितने हुए? लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

जिसके बाद सीएम ने जिले के प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आप जाकर नल जल योजना की स्थिति को चेक करें। और यह सुनिश्चित करें कि काम नियमानुसार हो रहा है या नही। उन्होंने कहा कि हम अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं और यह हमारा दायित्व है कि हर काम की समीक्षा हम खुद करें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले की जब रिपोर्ट देखी तो ओडीओपी की जमकर तारीफ की दी। और जिले में डायलिसिस सेवा के लिए भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि डायलेसिस सेवा के लिए बधाई दी। और बताया कि इस सेवा कार्य में जिला पहले स्थान पर है।

साथ ही इसके शहडोल की कानून व्यवस्था को लेकर भी सीएम शिवराज काफी सख्त नजर आए। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 माह में 12 NSA हुए हैं। इसके साथ ही भूमाफिया के खिलाफ 70 कार्रवाई, 118 एकड़ जमीन, 55 करोड़ कीमत की जब्त की गई है। सीएम ने पूछा कि इन जमीन का क्या उपयोग हो रहा है?  और फिर निर्देश दिए कि इन खाली पड़ी जमीन को आवास के लिए उपलब्ध कराएं।

सीएम ने एसपी से पूछा कि बड़े गुंडे बदमाशों की सूची है तो एसपी ने बताया कि 1300 गुंडे बदमाशों की सूची बनाई है और टॉप 50 की भी बनाई है। उन्होंने कहा कि जो टॉप पर है, उन्हें क्रश करो। नशे के कारोबार पर जमकर कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान 2 अक्टूबर 2022 से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि नशा मुक्ति के लिए एक बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। और साथ ही इस अभियान को व्यापक तरीके से चलाए जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख