Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Digvijay singh wrote a letter to CM Doctor Mohan Yadav demands result of nursing exam

अधर में है 60 हजार छात्रों का भविष्य, नर्सिंग परीक्षा का रिजल्ट जारी करें; दिग्गी का CM को खत

दिग्विजय सिंह ने खत में कहा है कि 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी अपने भविष्य को लेकर सशंकित है। वे रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर मंडल के दफ्तर की और मंत्री बंगले के चक्कर लगा रहे हैं।

Nishant Nandan वार्ता, भोपालMon, 24 June 2024 10:32 AM
share Share

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्सिंग परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखकर उनसे इस परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इससे बच्चों को कॉलेजों में प्रवेश मिल सकेगा और निर्धारित अवधि में छात्रायें अपना कोर्स पूरा कर सकेंगी।

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने गत वर्ष जुलाई में सम्पन्न चार वर्षीय नर्सिंग कोर्स की परीक्षा का विगत एक वर्ष से परिणाम घोषित नहीं किया है। परिणाम स्वरूप 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी अपने भविष्य को लेकर सशंकित है। वे रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर मंडल के दफ्तर की और मंत्री बंगले के चक्कर लगा रहे हैं।

उन्होंने पत्र में कहा है कि मण्डल द्वारा शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिये सत्र वर्ष 2022-23 हेतु प्रवेश परीक्षा में विलंब करते हुए ये परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित कराई गई थी, परन्तु परीक्षा परिणाम आज तक जारी नहीं किये गये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग घोटाला निजी कॉलेजों के मान्यता के संबंध में हुआ था, लेकिन इसकी गाज शासन के कॉलेजों पर भी पड़ गई।

राज्य में चल रहे पुराने 666 कॉलेजों में भारी अनियमितता पाये जाने के बाद जांच चल रही है। इनके चलते शासन द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज को शून्य वर्ष घोषित किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों से शिक्षित और प्रशिक्षित नर्सें नहीं मिलने से प्रदेश के अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों का भी काम प्रभावित हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख