दिग्विजय सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, हराने वाले भाजपा नेता के खिलाफ डाली याचिका, क्या आरोप?
कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उन्हें शिकस्त देने वाले भाजपा के नेता रोडमल नागर के निर्वाचन को चुनौती देते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उन्हें शिकस्त देने वाले भाजपा के नेता रोडमल नागर के निर्वाचन को चुनौती देते हुए मंगलवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की। इस याचिका में दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि चुनाव में अन्य चीजों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में भी हेराफेरी की गई थी।
निर्वाचन को रद्द करने की गुहार
रोडमल नागर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता को 1.45 लाख से अधिक मतों से शिकस्त दी थी। दिग्विजय सिंह के वकील संजय अग्रवाल ने बताया कि याचिका में भारत के संविधान के साथ-साथ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। याचिका में रोडमल नागर के निर्वाचन को रद्द करने की गुजारिश की गई है।
ईवीएम पर उठे अविश्वास का जवाब नहीं दे रही सरकार
दिग्विजय सिंह के वकील संजय अग्रवाल ने बताया कि याचिका में ईवीएम की जांच और सत्यापन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से पारित निर्देशों का पालन करने में भारत निर्वाचन आयोग की विफलता को भी उजागर किया गया है। वहीं दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निर्वाचन आयोग और सरकार ईवीएम को लेकर उठ रहे अविश्वास का जवाब नहीं दे रहे हैं।
स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए चुनाव
दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग 26 अप्रैल को पारित शीर्ष अदालत के फैसले को लागू नहीं कर रहा है। ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर मैं तकनीकी आधार पर याचिका दायर कर रहा हूं। जब हम वोट देते हैं तो यह हमारा अधिकार है कि यह सही जगह जाए और इसकी गिनती हो। चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।