Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Dhirendra Shastri going to write book after watching The Kerala Story plan of Baba Bageshwar sanatan dharm book

'द केरल स्टोरी' देख धीरेंद्र शास्त्री लिखने जा रहे किताब; बाबा बागेश्वर का पूरा प्लान क्या? खुद बताया

धीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने की घोषणा करते हुए कहा, 'किताब लिखने के लिए हम समाज के लोगों से पांच दिन की छुट्टी भी लेंगे। और अकेले में एकांत में जाकर उस किताब को लिखेंगे।'

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, मंदसौरSat, 10 June 2023 04:18 PM
share Share

मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बाबा बागेश्वर अब एक किताब लिखने जा रहे हैं। कथित चमत्कारों के लिए मकबूलियत पाने वाले शास्त्री ने मंच से इसकी घोषणा कर दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने का फैसला 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने के बाद लिया है। बाबा बागेश्वर अब कुछ दिनों के लिए एकांतवास पर जाने वाले हैं। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने के बाद का प्लान भी बताया।

किस मुद्दे पर लिखेंगे किताब?
मंदसौर में कथा सुनाते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा, 'बता दें आप लोगों को... जो 'द केरल स्टोरी' में पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है... बच्चों को पता ही नहीं है सनातन धर्म के बारे में। हम एक छोटी सी पुस्तक लिख रहे हैं कि सनातन धर्म क्या है। और भारत के सभी स्कूलों में उस पुस्तक को पहुंचवाया जाएगा।'

एकांतवास पर जाएंगे बाबा बागेश्वर
धीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने की घोषणा करते हुए कहा, 'किताब लिखने के लिए हम समाज के लोगों से पांच दिन की छुट्टी भी लेंगे। और अकेले में एकांत में जाकर उस किताब को लिखेंगे। कैसा उपाय है यह? ठीक है न?' बता दें कि बाबा बागेश्वर ने किताब लिखने की बात मध्य प्रदेश के मंदसौर में हनुमान कथा सुनाते हुए कही।

आगे का प्लान क्या?
धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि वह सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे। इसके बाद उन्होंने उस किताब को देश के सभी स्कूलों में पहुंचवाने की बात भी कही। शास्त्री ने कहा कि किताब के माध्यम से वह बच्चों को सनातन धर्म के बारे में बताना चाहते हैं। बता दें कि बीते दिनों बाबा बागेश्वर गुजरात गए थे। वहां उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि आप शादी कब करेंगे? धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'घिसा-पिटा सवाल है। जब होगी तब होगी, हमें कोई जल्दबाजी नहीं है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें