मध्य प्रदेश: पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा छात्रों का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग
पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार को हजारों की संख्या में अभ्यर्थी इंदौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो।
पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार को हजारों की संख्या में अभ्यर्थी इंदौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर उन लोगों ने कई बार प्रशासन को आगाह किया था। शिकायत की थी लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान वहां कई किमी लंबा जाम लग गया। अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की।
एक ही कॉलेज से हैं टॉप-10 लिस्ट में 7 अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा परिणाम में टॉप-10 की लिस्ट में ग्वालियर स्थित एनआरआई कॉलेज के ही 7 अभ्यर्थी हैं। जिन 9 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया गया है उनमें से अधिकांश उसी कॉलेज से जहां परीक्षा केंद्र था। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि टॉपर अभ्यर्थियों में से अधिकांश के हस्ताक्षर हिंदी में है। उनका कहना है कि एक ही कॉलेज से अधिकांश टॉपरों का होना सीधे तौर पर घोटाले की ओर इशारा करता है। उनका कहना है कि सीबीआई जांच से ही गड़बड़ी का खुलासा हो सकेगा। प्रशासन को इसे संज्ञान में लेना चाहिए।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर काफी कठिन था। जहां बाकी अभ्यर्थियों के लिए 140 नंबर लाना भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा था वहीं एनआरआई कॉलेज (ग्वालियर) के अभ्यर्थियों ने 188 अंक हासिल किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।