death toll rise in kamla nehru hospital children death case bhopal madhya pradesh कमला नेहरू अस्पताल हादसे में 7 बच्चों की मौत? मर्चरी हाउस बॉडी पहुंचने के बाद बढ़ी आशंका, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़death toll rise in kamla nehru hospital children death case bhopal madhya pradesh

कमला नेहरू अस्पताल हादसे में 7 बच्चों की मौत? मर्चरी हाउस बॉडी पहुंचने के बाद बढ़ी आशंका

हमीदिया के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से हुई बच्चों की मौत की संख्या बड़ा इजाफा होने की खबर आ रही है। अस्पताल की मर्च्यूरी में 7 डेड बॉडी पहुंची है। 4 बच्चों की मौत का कारण आग बताया जा रहा है।...

Deepak Mishra लाइव हिंदुस्तान टीम, Tue, 9 Nov 2021 02:24 PM
share Share
Follow Us on
कमला नेहरू अस्पताल हादसे में 7 बच्चों की मौत? मर्चरी हाउस बॉडी पहुंचने के बाद बढ़ी आशंका

हमीदिया के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से हुई बच्चों की मौत की संख्या बड़ा इजाफा होने की खबर आ रही है। अस्पताल की मर्च्यूरी में 7 डेड बॉडी पहुंची है। 4 बच्चों की मौत का कारण आग बताया जा रहा है। वहीं अन्य तीन बच्चों की मौत कैसे हुई इस पर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।

बदहवास हैं परिजन
घटना के बाद से यहां पर लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। वहीं परिजन हादसे के बाद से ही बदहवास हाल में हैं। अस्पताल के बाहर अभी भी चीख-पुकार मची हुई है। सुरक्षित बचे बच्चों का हाल जानने के लिए उनके घरवाले परेशान हैं, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है। सभी को अस्पताल के बाहर ही गेट पर रोक दिया गया है। अस्पताल की तरफ उन्हें किसी भी तरह की जानकारी मुहैया नहीं कराई जा रही है। 

सोमवार रात हुई थी घटना
गौरतलब है कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में बच्चों के वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 40 बच्चे भर्ती थे, जिसमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है। बाकी 36 बच्चों को बचाकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।