Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Dance headmaster got heavy with the girl students the collector suspended

मध्य प्रदेश के दमोह में छात्राओं संग डांस हेडमास्टर को पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में दमोह जिले के हटा विकासखंड में एक हेड मास्साब ने अपनी छात्राओं के साथ जबरदस्ती डांस किया। जब इसकी कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जांच कराई तो शिक्षक का...

Ravindra Kailasiya भोपाल, लाइव हिंदुस्तान, Sun, 31 Oct 2021 01:09 PM
share Share

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में दमोह जिले के हटा विकासखंड में एक हेड मास्साब ने अपनी छात्राओं के साथ जबरदस्ती डांस किया। जब इसकी कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जांच कराई तो शिक्षक का पाखंड सामने आया और उसके इस कृत्य पर सस्पेंड कर दिया गया है। 

दमोह जिले के हटा विकासखंड में मढियादो माध्यमिक शाला में माध्यमिक शिक्षक राजेश मुड़ा प्रभारी प्रधानाध्यपक के रूप में कार्यरत था। उसके द्वारा पिछले दिनों शराब पीने के बाद अपने स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत की और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। नशे की हालत में उसने छात्राओं के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया और उनसे अपने साथ जबरदस्ती डांस करने का दबाव बनाया। 

स्कूल शिक्षा विभाग की जांच पर कार्रवाई
बताया जाता है कि छात्राओं ने इसकी शिकायत वार्डन से की तो स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया। कलेक्टर तक भी यह बात पहुंची। मामले की जांच हटा विकासखंड के मढ़ियादो के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यम से कराई गई जिन्होंने जांच प्रतिवेदन सौंपा था। हालांकि राजेश मुड़ा प्रारंभिक जांच के दौरान स्कूल से गायब हो गया था। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने स्कूल शिक्षा विभाग के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील)  नियम 1966 के तहत राजेश मुड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने कहा है कि इस संबंध में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है जिससे एफआईआर दर्ज की जा सके। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें