दलित युवक को नंगा कर पीटा; मुंह से उठवाई थी चप्पल, VIDEO वायरल होने पर पुलिस का ऐक्शन
रीवा में एक दलित युवक को अर्धनग्न कर उसको मुंह से जूता उठाने के लिए मजबूर किया गया था। इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 3 गिरफ्तार किए गए।
मध्य प्रदेश के रीवा में एक दलित युवक को अर्धनग्न कर उसको मुंह से जूता उठाने के लिए मजबूर किया गया था। इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और ऐक्शन लेते हुए इस मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है जिसमें हाथ पीछे बंधे हुए पीड़ित दया की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रथम दृष्टया अपराध के पीछे संपत्ति का विवाद लगता है।
रीवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिंह ने बताया कि वीडियो देखने के बाद हमने मुख्य आरोपी गोंड जनजाति के सदस्य जवाहर सिंह (55) और उसके दो साथियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो, मई 2021 में रीवा के हनुमना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपराही गांव में बनाया गया था।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी आदिवासी है, जबकि पीड़ित ऊंची जाति का है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी एक सरकारी स्कूल में क्लर्क के रूप में कार्यरत है और एक गांव के सरपंच का पति है। इस मामले पर बोलते हुए एसपी ने कहा कि आरोपी ने पीड़ित का अपहरण कर लिया, उसे अर्धनग्न कर दिया तथा उसके हाथ पीछे बांध दिए, उसे मुक्का मारा और उसके मुंह से जूता उठवाया।
शनिवार को जवाहर सिंह और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हाल ही में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद भारी आक्रोश फैल गया था। बता दें कि रीवा और सीधी जिले मप्र के विंध्य क्षेत्र में आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।