Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़corruption lanka will demolish prahlad patel attack congress after getting bjp ticket

नहीं खुलेगा खाता, छिंदवाड़ा में होगा 2003 वाला हाल, MP विस चुनाव का टिकट मिलते ही प्रह्लाद पटेल का कांग्रेस पर हमला

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें प्रह्लाद पटेल का भी नाम है। टिकट मिलने के बाद मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

Sneha Baluni एएनआई, छिंदवाड़ाTue, 26 Sep 2023 10:43 AM
share Share

मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी कर दी। इसमें तीन दिग्गज नेताओं- कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल के नाम शामिल हैं। पटेल को पार्टी ने नरसिंहपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छिंदवाड़ा जिले में अपना खाता नहीं खोल पाएगी और सबसे पुरानी पार्टी की भ्रष्टाचार की 'लंका' यहां ध्वस्त हो जाएगी।

एएनआई से बात करते हुए दमोह से बीजेपी सांसद ने कहा कि वह पार्टी के फैसले से खुश हैं और यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा। पटेल ने कहा, 'मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मैं पार्टी के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त करता हूं। दूसरा, यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं पहली बार अपनी 'जन्मभूमि और कर्मभूमि' से चुनाव लड़ूंगा।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2003 के विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस छिंदवाड़ा में एक भी सीट पर जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करेगी।

बीजेपी सांसद ने कहा, 'मैंने 2003 के चुनावों को बहुत करीब से देखा है। उस समय कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में अपना खाता भी नहीं खोला था। मैं अपना संकल्प दोहराता हूं कि 2023 में भी कांग्रेस छिंदवाड़ा में अपना खाता नहीं खोल पाएगी। उनके भ्रष्टाचार की लंका को यहां ध्वस्त कर दिया जाएगा।' मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद घोषित नई सूची में पार्टी के चार सांसद और तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रह्लाद सिंह पटेल के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, पार्टी सांसद राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास से और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ेंगे। 13 सितंबर को, बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनावों पर चर्चा के लिए बैठक की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें