Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Corona Virus: Lockdown implemented in Bhopal Indore and Jabalpur of Madhya Pradesh

कोरोना वायरस: मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन लागू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि भोपाल-इंदौर के अलावा जबलपुर में भी कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों शहरों में शनिवार...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 20 March 2021 10:19 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि भोपाल-इंदौर के अलावा जबलपुर में भी कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों शहरों में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लगभग 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगभग 10 जिले और हैं, जहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सरकार अन्य उपाय भी कर रही है। इसके अलावा टीकाकरण अभियान को भी गति दी जा रही है। एक दिन में लगभग दो लाख वैक्सीन लगाने का कार्य हो चुका है और इसे पांच लाख प्रतिदिन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। चौहान ने भोपाल में अपने संकल्प के अनुरूप पौधारोपण के बाद कहा कि जनसहयोग के बगैर कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

मास्क लगाने की अपील
चौहान ने लोगों से मॉस्क लगाने की फिर से अपील करते हुए कहा कि यदि वे ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो सिर्फ अपने साथ ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी मुसीबत लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अभी हमारे आसपास है और इससे बचने का सवोर्त्तम उपाय मॉस्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है।

राज्य में तेजी से बढ़े मामले
राज्य में पिछले एक पखवाड़े के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़े हैं । अब तक कुल 2,73,097 संक्रमित व्यक्ति मिल चुके हैं, जिनमें से 3901 की मृत्यु हुई और 2,62,587 लोग ठीक हुए। शनिवार को इंदौर में 309, भोपाल में 272 और जबलपुर में 97 नए मामले सामने आए। इन स्थानों पर सक्रिय मामलों की संख्या क्रमश: 1960, 1495 और 401 है। राज्य के सभी 52 जिलों में सक्रिय मरीज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें