Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Corona Crisis: The poor will get one month ration free in Bhopal and Jabalpur

कोरोना संकट : भोपाल व जबलपुर में गरीबों को FREE मिलेगा एक माह का राशन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं। वायरस की रोकथाम के लिए इन दोनों जिलों में लॉकडाउन किया गया है। दोनों ही जिलों के गरीब परिवारों को एक माह का राशन...

Alakha Ram Singh एजेंसी, भोपालMon, 23 March 2020 12:24 PM
share Share

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं। वायरस की रोकथाम के लिए इन दोनों जिलों में लॉकडाउन किया गया है। दोनों ही जिलों के गरीब परिवारों को एक माह का राशन नि:शुल्क दिया जाएगा।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक तौर पर दी गई सूचना के अनुसार, कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि भोपाल व जबलपुर जिले में गरीब वर्ग के लोगों को एक माह का राशन नि:शुल्क प्रदान किया जाए।
 
जबलपुर में चार और भोपाल में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। ये पांचों व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें