'कांग्रेस के प्रवक्ता अफवाह फैला रहे', कमलनाथ के BJP में जाने को लेकर बोले विधायक
मध्य प्रदेश के मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर कमलनाथ के खास कहे जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे तो उनको कोई रोक भी नहीं सकता है। वैसे वो कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं।
कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के कयास कुछ मीडिया रिपोर्ट में लगाए जा रहे हैं। इन अटकलों के सामने आने के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया अब तक सामने आ चुकी है। अब मुरैना से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिनेश गुर्जर ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में अभी तक न तो किसी कार्यकर्ता ने और ना ही स्वयं कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की बात कही है। कांग्रेस विधायक ने कहा, 'यह तो मीडिया द्वारा चलाया जा रहा षड्यंत्र है, जो कुछ नेताओं के कहने पर किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया है। वे जोड़ने वाले नेता हैं। उनके बीजेपी में जाने की बात का खंडन करता हूँ। वे हमारे नेता है। जहां भी रहेंगे मरते दम तक साथ रहेंगे।'
मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर कमलनाथ के खास कहे जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे तो उनको कोई रोक भी नहीं सकता है। वैसे वो कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने पार्टी के लिए बूथ लेबल से लेकर प्रदेश स्तर तक लाखों कार्यकर्ताओं को जोड़ा है। उन्होंने विषम परिस्थियों में भी कांग्रेस को उबारा है। इसलिए उनके बारे में ऐसी बात करना भी गलत है। मुरैना विधायक ने कहा, 'कांग्रेस के कुछ प्रवक्ता बेवजह अफवाहें फैला रहे हैं। पार्टी हाई कमान को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उनको संतुष्ट करना चाहिए। वे हमारे नेता हैं। वे हमारे साथ रहेंगे और हम उनके साथ। मरते दम तक साथ रहेंगे।'
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच, उनकी पार्टी के सहयोगी दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक यात्रा सबसे पुरानी पार्टी से शुरू की थी और वह इसे नहीं छोड़ेंगे। सिंह ने कहा कि वह और अन्य कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में थे। उन्होंने कहा, ''कमलनाथ का चरित्र ऐसा है कि वह केंद्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग (आईटी) या सीबीआई के दबाव में नहीं आएंगे।'' दिग्विजय सिंह ने कहा, ''ऐसी सभी अटकलों का सबसे बड़ा खंडन यह है कि कमलनाथ अभी भी भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं या कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।