कच्चाथीवू द्वीप को लेकर दिग्विजय का पलटवार, पूछा- वहां उस द्वीप पर कोई रहता है क्या?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते कई दिनों से कच्चाथीवू द्वीप का मुद्दा उठा रहे हैं। इस मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल पूछा कि वहां उस द्वीप पर कोई रहता है क्या?
लोकसभा चुनाव के लिए बीते कई दिनों से धुआंधार प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों में 'कच्चाथीवू द्वीप' का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस को जमकर निशाने पर ले रहे हैं, खासकर दक्षिण भारत की रैलियों में वे इस द्वीप का मुद्दा जोर-शोर से उठाते हैं और कांग्रेस पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हैं। इसी मामले को लेकर जब बुधवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या कोई उस द्वीप पर रहता है क्या?
दिग्विजय बोले- कौन रहता है वहां?
दिग्विजय सिंह से जब पीएम मोदी द्वारा बार-बार कच्चाथीवू का मुद्दा उठाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एक बात सुन लीजिए, वहां के उस द्वीप पर कोई रहता है क्या? मैं पूछना चाहता हूं।' साथ ही दिग्विजय ने उन बातों को भी बेसिर-पैर की बातें बताया जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने लोगों की सहानुभूति लेने के लिए वो द्वीप श्रीलंका को दे दिया, ताकि मछुआरों को छुड़वाकर उनकी सहानुभूति ली जा सके।
आदिवासियों को लेकर भी दिया जवाब
वहीं जब पूर्व मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बालाघाट में कहा कि आदिवासियों को हमेशा छला गया है, उन्हें उनका श्रेय और अधिकार नहीं मिला, इसके जवाब में दिग्विजय बोले- वे जो कहना चाहे कहें, आदिवासियों को हक दिलाने में भाजपा पीछे क्यों रहती है। वन अधिकार अधिनियम का राज्य सरकारों ने पालन क्यों नहीं किया। पेसा कानून का पालन क्यों नहीं करते। ग्राम सभाओं को क्यों अधिकार नहीं देते, क्यों उसके नियमों का पालन नहीं करते।
पाकिस्तान जाने की सलाह पर ये कहा
हाल ही में भोपाल के एक भाजपा विधायक ने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान जाने की सलाह दी थी, इसे लेकर जब उसने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी राय तो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ने ही मानी है। मोदीजी को उन्होंने वहां भेजा था। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बहुत निंदनीय है, चुने हुए मुख्यमंत्रियों को इन्होंने इस प्रकार से अपमानित किया है, हम उसकी निंदा करते हैं।
पीएम मोदी ने उठाया कच्चाथीवू का मुद्दा
इससे पहले 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया में आई एक खबर के हवाले से कहा था कि नए तथ्यों से पता चलता है कि कांग्रेस ने कच्चातिवु द्वीप संवेदनाहीन ढंग से श्रीलंका को दे दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक खबर साझा करते हुए लिखा था, 'आंखें खोलने वाली और चौंका देने वाली खबर। नए तथ्यों से पता चलता है कि कांग्रेस ने कैसे संवेदनहीन ढंग से कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को दे दिया था। इससे प्रत्येक भारतीय नाराज है और लोगों के दिमाग में यह बात बैठ गयी है कि हम कभी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते।'
उनकी इस पोस्ट के बाद से ही ये मुद्दा गर्माया हुआ है और भाजपा इसे लेकर कांग्रेस और DMK पार्टी पर हमलावर है। पार्टी को उम्मीद है कि यह मुद्दा लोकसभा चुनाव में दक्षिणी राज्यों में बढ़त हासिल करने के उसके प्रयासों में मददगार साबित होगा। बता दें कि कच्चाथीवू द्वीप, तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में एक द्वीप है, यह द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।