chief minister madhya pradesh shivraj singh chauhan asks for fire saftey audit report in hospitals आग लगने पर अस्पतालों में क्या इंतजाम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगी फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़chief minister madhya pradesh shivraj singh chauhan asks for fire saftey audit report in hospitals

आग लगने पर अस्पतालों में क्या इंतजाम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगी फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट

भोपाल के सरकारी अस्पताल के शिशु वार्ड में आग के कारण चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों से फायर सेफ्टी ऑडिट के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। आधिकारिक...

Deepak Mishra वार्ता, भोपालTue, 9 Nov 2021 04:46 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने पर अस्पतालों में क्या इंतजाम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगी फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट

भोपाल के सरकारी अस्पताल के शिशु वार्ड में आग के कारण चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों से फायर सेफ्टी ऑडिट के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने एक महत्वपूर्ण बैठक में इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और इसके लिए फॉयर सेफ्टी ऑडिट सभी अस्पतालों में जरूरी है। 

— ANI (@ANI) November 9, 2021

कहा-तुरंत मौके पर पहुंचना चाहता था
शिवराज ने बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारी से कहा कि वे सोमवार रात की घटना के संबंध में फायर सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट पेश करें। सीएम ने कहा कि वे निवास से ही संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते रहे। साथ ही देर रात तक चले बचाव कार्य के संबंध में निर्देश देते रहे। उन्होंने कहा कि वे तुरंत मौके पर पहुंचना चाह रहे थे, लेकिन बचाव कार्य प्रभावित नहीं हों, इसलिए ऐसा संभव नहीं हो पाया। 

मृत बच्चों को श्रद्धांजलि
शिवराज सिंह चौहान ने मृत बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि तमाम प्रयासों के बावजूद चार बच्चों को बचाया नहीं जा सका। सीएम ने कहा कि हालांकि शेष बच्चों को बचाने में हम सफल रहे और बचाव कार्य बेहतर ढंग से हुआ। इस बीच सोमवार रात आग लगने की घटना के बाद का का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग धुएं के बीच इधर से उधर भागते हुए और बच्चों को बचाने के प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो की तस्वीर बहुत साफ नहीं है।  कमला नेहरु चिकित्सालय में दुर्घटना के चलते कुछ बच्चों की दुखद मृत्यु के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर आयोजित आज के दोपहर भोज को निरस्त कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।