Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़CBI reopens Vyapam scam file 26 former medical students of GSVM Medical College made accused

CBI ने फिर खोली व्यापम फर्जीवाड़े की फाइल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 26 पूर्व मेडिकल छात्र बनाए गए आरोपी

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम फर्जीवाड़े की फाइल सीबीआई ने फिर खोल दी है। उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 26 पूर्व मेडिकल छात्रों को आरोपी बनाया गया है।

Praveen Sharma कानपुर। हिन्दुस्तान, Sat, 11 March 2023 08:14 AM
share Share

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम फर्जीवाड़े (Vyapam Scam) की फाइल सीबीआई ने फिर खोल दी है। उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 26 पूर्व मेडिकल छात्रों को आरोपी बनाया गया है।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन से सभी का ब्योरा मांगने की तैयारी है, इनमें सीबीआई ने सबसे पहले डॉ. कुलदीप का रिकॉर्ड तलब किया है, हालांकि कुलदीप की लोकेशन किसी को नहीं मालूम है। वह मेडिकल कॉलेज से नौ साल पहले एमबीबीएस पूरा कर जा चुका है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एमपी एसआईटी की जांच को आधार बनाकर 76 पूर्व मेडिकल छात्रों की पहचान की है, उनमें से अभी 26 को आरोपित बनाया है। इन सभी से बारी-बारी से इंदौर में पूछताछ की जाएगी।

व्यापम घोटाले में जीएसवीएम के वर्ष 2006, 2009, 2011 और 2013 के मेडिकल छात्र आरोपों की जद में हैं लेकिन ये सभी छात्र इस समय कहां हैं, यह कॉलेज प्रशासन नहीं बता पा रहा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि सीबीआई ने अभी डॉ. कुलदीप का ही ब्योरा मांगा है। पूरा मामला उनके कार्यकाल का नहीं है और न ही उसका ब्योरा उनके पास है।

व्यापम भर्ती घोटाला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला माना जाता है, इस घोटाले कई बड़े नाम सामने आए जिनमें कुछ लोग तो सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। आरोप है कि सांठगांठ कर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले में फर्जीवाड़ा कर भर्तियां की गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें