Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़cat stolen case madhya pradesh me billi chori case police find cat thief news

बिल्ली चोरी होने के बाद बच्चों ने छोड़ा खाना-पीना, पुलिस ने चंद घंटों में लौटाई उनके चेहरों पर खुशी

देवास के तीन बत्ती इलाके के रहने वाले तनवीर शेख के घर से सामने सोमवार दोपहर उनकी बिल्ली गायब हो गई। बिल्ली के गायब होने के बारे में जब तनवीर के बच्चों को पता चला तब वह खाना-पीना छोड़ दिए।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, देवासWed, 5 July 2023 11:15 PM
share Share

मध्य प्रदेश के देवास में एक शख्स की बिल्ली चोरी हो गई। शख्स अपने बच्चों के साथ बिल्ली चोरी होने की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा। एमपी पुलिस ने चंद घंटों में ही बिल्ली को ढूंढ निकाला। सोशल मीडिया पर अब लोग पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के बच्चे भी पुलिस स्टेशन आए थे और यह बच्चों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला था। पुलिस ने इसे लेकर तुरंत ऐक्शन लिया और बिल्ली चोर तक पहुंची। बिल्ली को बरामद कर शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया है।

दरअसल, देवास के तीन बत्ती इलाके के रहने वाले तनवीर शेख के घर से सामने सोमवार दोपहर उनकी बिल्ली गायब हो गई। बिल्ली के गायब होने के बारे में जब तनवीर के बच्चों को पता चला तब वो खाना-पीना छोड़ दिए। मंगलवार को तनवीर अपने बच्चों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी से बिल्ली को ढूंढने का निवेदन किया। शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने बिल्ली को ढूंढ़ निकाला। पुलिस ने जब बिल्ली चोरी करने वाले आरोपियों से चोरी की वजह जाननी चाही तब आरोपियों ने कहा कि बिल्ली घर के बाहर घूम रही थी, उन्हें बिल्ली सुंदर लगी इसलिए वो उसे लेकर चले गए थे।

मुखबीर की सूचना पर बरामद की बिल्ली
सिटी कोतवाली टीआई दीपक सिंह यादव ने बताया कि तीन बत्ती चौराहे पर रहने वाले तनवीर शेख ने उनकी पालतू बिल्ली के गुम होने का शिकायती आवेदन दिया था जिस पर पुलिस द्वारा मुखबीर उस काम पर लगाए गए थे। मुखबीर ने सूचना दी कि घर के सामने से एक्टिवा सवार दो लड़कों ने बिल्ली चुराई है और वो लोग नई आबादी में रहते है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से बिल्ली को बरामद किया।

शिकायतकर्ता तनवीर शेख ने बिल्ली ले जाने वालों पर किसी भी तरह का कोई प्रकरण दर्ज कराने से इंकार कर दिया है। चूंकि वो जज्बाती तौर पर बिल्ली से जुड़े हुए थे और बिल्ली मिल जाने पर वह और उसके बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे इस वजह से तनवीर ने युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने से इंकार कर दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि हमारे लिए यह कोई बड़ी कार्रवाई नहीं थी। पुलिस का सुरक्षा तंत्र बहुत मजबूत है। शिकायतकर्ता के घर से लेकर कुछ सीसीटीवी चेक किए थे जहां 2 लोग एक्टिवा पर बिल्ली ले आते दिख रहे थे। मुखबिर तंत्र को इस काम पर लगाया गया। उन्होंने इसकी जल्द जानकारी देकर पुलिस की मदद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें