Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Candidates are anticipating the possibility of paper leak Uproar over PEB recruitment exam in Bhopal

पेपर लीक की आशंका जता रहें अभ्यर्थी ! भोपाल में PEB भर्ती परीक्षा को लेकर किया हंगामा

भोपाल के एक निजी कॉलेज LNCT में जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो दूसरी पाली का पेपर उन्हें पहली पाली में दे दिया गया। जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालSat, 5 Nov 2022 07:11 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में व्यापमं का लगातार नाम तो बदल रहा लेकिन इसके  बाद भी अनिमितताओं के कारण बदनाम है। क्योंकि कोई भी भर्ती परीक्षा बिना विवाद या हंगामे के पूरा नहीं होता। ऐसा ही कुछ मामला शुक्रवार का सामने आया है। जहां एक बार फिर PEB भर्ती परीक्षा में हंगामा देखने को मिला। पेपर लीक की आशंका जता रहे अभ्यर्थियों ने परिक्षा केंद्र पर जमकर बवाल मचाया।

दरअसल राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज LNCT में जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो दूसरी पाली का पेपर उन्हें पहली पाली में दे दिया गया। जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामे को देख PEB के अधिकारियों ने सभी छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी।

वहीं अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इससे पहले भी परीक्षाओं में गड़बड़ियां हुई हैं। और इस बार एक बार फिर से उन्हें पेपर लीक होने व गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने मांग उठाई कि इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा से परीक्षा करवाई जाए।

बता दें कि अभ्यर्थियों ने लिखित शिकायत में कहा है कि परीक्षा केंद्र पर समय से परीक्षा शुरू हो गई थी। लेकिन करीब दो घंटे बाद अचानक सर्वर डिस्कनेक्ट हो गया। इसके लगभग एक घंटे बाद जब दोबारा सर्वर चालू हुआ तो पता चला कि उनकी स्क्रीन पर दूसरा पेपर दिख रहा है। जब इस बारे में अधिकारियों से कहा गया तो उन्हें दोबारा से वहीं पेपर करने के लिए जबाव दे दिया।

जानकारी के अनुसार समूह-1 (उप समूह-1) के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यपालिक) पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा और समूह-2 (उप समूह-1) के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 का शनिवार को दो पाली में पेपर था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें