भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने की तैयारियां पूरी, सीएम मोहन यादव की हामी के बाद 20 जनवरी से शुरुआत
मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद सीएम मोहन यादव सरकार ने बीआरटीएस (BRTS)को हटाने के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि रेड या सिटी बस के पास रूट की अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।
मध्य प्रदेश-एमपी की राजधानी भोपाल में आज शनिवार 20 जनवरी को 13 साल का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भोपाल बीआरटीएस को साल 2011 में संशोधित डीपीआर के बाद मंजूरी दी थी।
मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद सीएम मोहन यादव सरकार ने बीआरटीएस (BRTS)को हटाने के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि रेड या सिटी बस के पास रूट की अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। कॉरिडोर को तोड़कर आगे की रणनीति पर भी काम किया जाएगा।
वाहनों की आवाजाही के लिए अगले दो महीने तक सेंट्रल डिवाइजर बनाने का काम पूरा होने की उम्मीद है, जिसमें अनुमानित लागत करीब 20 करोड़ रुपये है। कॉरिडोर हटाते वक्त सेफ्टी बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका को शून्य किया जा सके।
बीआरटीएस हटाले से पहले जिलाधिकारी विक्रम सिंह, भोपाल नगर निगम कमिश्नर फ्रेंक नोबल सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। लोक निर्माण विभाग संत हिरदाराम नगर की ओर से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम किया जाएगा।
बीआरटीएस हटाने का काम रात में होगा
एमपी की राजधानी भोपाल में बीआरटीएस को हटाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आमजन को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए बीआरटीएस को हटाने का काम 20 जनवरी शनिवार रात से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं।
रात के समय में ट्रैफिक कम होने से काम प्रभावित नहीं होगा तो दूसरी ओर, लोगों को मुश्किलों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। सूत्रों की बात मानें तो हलालपुरा से कॉरिडोर हटाने की शुरुआत की जाएगी।
बस स्टॉप भी हटेंगे
बीआरटीएस कॉरिडोर हटाते वक्त बस स्टॉप को भी हटाया जाएगा। इसकी जद में करीब तीन दर्जन बस स्टॉप आएंगे। राहगिरों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए बसों का संचालन जारी रहेगा। सिटी बसों का संचालन बंद नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।