Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Brother-in-law killed his sister-in-law shot his wife who came to his rescue in Morena MP

जीजा ने साले-साली को उतारा मौत के घाट, बचाव में आई पत्नी को भी मारी गोली, क्या थी वजह?

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक वीभत्स घटना सामने आई है। यहां घरेलू विबाद को सुलझाने के लिए बहन के घर आये साली और साले की जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी गोली मार दी।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, मुरैनाSun, 20 Aug 2023 06:31 PM
share Share

MP Triple Murder: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक वीभत्स घटना सामने आई है। यहां घरेलू विबाद को सुलझाने के लिए बहन के घर आये साली और साले की जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस झगड़े में जब भाई-बहन को बचाने के लिए पत्नी बीच मे आई तो उसे भी गोली मार दी। गोली लगने से तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना बागचीनी थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास की है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

इस वीभत्स घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के पास त्रिलोकी परमार अपने परिवार के साथ रहता है। विगत कुछ दिनों से त्रिलोकी तथा उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विबाद को सुलझाने के लिए आज ससुराल से उसकी साली और आरोपी का साला पुष्पराज तोमर उसके घर आए हुए थे। पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर उसकी साली और साला त्रिलोकी को समझा रहे थे, तभी वह किसी बात पर भड़क गया। इसी दौरान गुस्से में आग-बबूला होकर दौड़कर वह अंदर वाले कमरे से अपनी लाइसेंसी रायफल उठाकर ले आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, त्रिलोकी ने साली और साले को निशाना बनाकर गोली मारी, इसके बाद साली को भी गोली मार दी। गोली लगते ही दोनों की मौत हो गई।

भाई-बहन को बचाने के लिए पत्नी बीच मे आई तो आरोपी ने उसको भी गोली मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। उधर इस घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीनो शवों को अपने कब्जे में ले लिया। उधर हादसे के कुछ घंटे बाद त्रिलोकी के ससुराल न ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आला अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। हालात को काबू में करने के लिए जिला मुख्यालय से कलेक्टर व एसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें