कांग्रेस ने पटवारी एग्जाम टॉपर का फर्जी वीडियो किया शेयर, बीजेपी ने बोला हमला; पार्टी का पलटवार
मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने टॉपर लड़की का वीडियो शेयर किया है। जिसे लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी परीक्षा पर रोक लगा दी है। मामले में सोमवार को उस समय नया मोड़ आया जब एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में लड़की ने दावा किया है कि उसके पिता ने टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होने के लिए 15 लाख रुपये का भुगतान किया था। पुलिस ने कहा कि वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद दिख रही लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया।
कांग्रेस एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) द्वारा आयोजित परीक्षा में कथित अनियमितताओं को उठा रही है और 'फर्जी' वीडियो को भी व्यापक रूप से प्रसारित किया था। बाद में, सबलगढ़ से वीडियो में दिख रही लड़की मधुलता गढ़वाल ने शिकायत दर्ज की और आरोप लगाया कि परिणाम पर उठाए जा रहे सवालों के कारण वह पहले से ही सदमे में थी और बनाए गए फर्जी वीडियो ने उसे और अधिक परेशान कर दिया है। युवती को परीक्षा में तीसरा स्थान मिला है। जबकि पूजा रजावत दूसरे और कृष्णा कुशवाहा पहले स्थान पर हैं।
इन तीनों के अलावा टॉप 10 में जगह बनाने वाले परीक्षार्थियों ने ग्वालियर में एनआरआई ग्रुप ऑफ कॉलेज में परीक्षा दी थी। जिसके मालिक बसपा विधायक संजीव कुशवाह हैं, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं को हथियार बनाकर कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साध रही है। पार्टी ने बीजेपी पर बिना किसी विवाद या पेपर लीक के राज्य में एक भी भर्ती परीक्षा आयोजित करने में सक्षम नहीं होने का आरोप लगाया है।
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, 'कांग्रेस नेताओं के पास अपनी बात साबित करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वे फर्जी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं। आम लोग कांग्रेस की साजिश को समझ रहे हैं और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।' वहीं एमपी कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा, 'हमने मामले की जांच की मांग के साथ वीडियो पोस्ट किया है। हमने यह नहीं कहा कि वीडियो असली या नकली लड़की का है। विश्वसनीयता की जांच करना और आम लोगों को इसके बारे में सूचित करना सरकार का कर्तव्य है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।