Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़BJP MLA Umakant Sharma joins hands with SDM Urge for water madhya pradesh news

'जनता बहुत दुखी है साहब', SDM के सामने हाथ जोड़े क्यों नजर आए भाजपा विधायक

विधायक ने कहा, 'अधिकारी और कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। मैं कई बार अफसरों से बोल चुका हूं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।' इस दौरान विधायक उमाकांत बहुत देर तक एसडीएम के सामने हाथ जोड़ खड़े रहे

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, विदिशाTue, 27 Feb 2024 10:23 PM
share Share

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के भाजपा विधायक अपनी ही सरकार में असहाय महसूस कर रहे हैं। भाजपा विधायक पानी की समस्या को लेकर SDM के हाथ-पैर जोड़ते नजर आए हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने सिरोंज एसडीएम के हाथ जोड़े और पैर छुए। विधायक पानी की समस्या को लेकर एसडीएम से विनती करते नजर आए हैं। विधायक एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान विधायक उमाकांत शर्मा ने एसडीएम हर्षल चौधरी को ज्ञापन दिया और कहा किे उनके क्षेत्र की जनता पानी की कमी से परेशान है। विधायक ने कहा, 'अधिकारी और कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। मैं कई बार अफसरों से बोल चुका हूं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।' इस दौरान विधायक उमाकांत बहुत देर तक एसडीएम के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे। 

उन्होंने एसडीएम से कहा, 'मैं आज आम आदमी की तरह हाथ जोड़कर और पांव छूकर निवेदन कर रहा हूं कि जल संकट को लेकर गंभीरता से काम करिए। जिससे जनता को कुछ तो राहत मिले।' इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अफसर कांग्रेस से मिले हुए हैं। ये केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को फेल करने में जुटे हैं। ज्ञापन देने साथ मे आये वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद सचिन शर्मा ने कहा की वार्ड में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। इंटकवेल में सफाई होने के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। चाठोली पंचायत में नल जल योजना की टंकी बनी हुई है लेकिन चालू नहीं हुई। गांव की तीन हजार जनता परेशान हो रही है।

विधायक शर्मा ने कहा की विधानसभा में भी यह मामला उठा था। मोतीगढ़ और सांकलोन गांवों में भी नल जल योजना अधूरी पड़ी है। ठेकेदारों ने काम पूरा नहीं किया। ठेकेदार और अधिकारी मिलकर पैसे डकार गए हैं। यहां की जनता परेशान हैं। शहर में 3 दिन से पानी नहीं आ रहा। सालों से काम अटका हुआ है। लोग पानी के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर हैं। पीएचई विभाग पूरी तरह फेल हो गया है। गांवों में नल जल योजनाएं बेकार पड़ी हैं। अधिकारियों के पास कोई प्लान नहीं है।

भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा का कहना 30 से 40 बार कर चुका हूं ओर प्रशासन से निवेदन भी किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पूरे देश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक नल से जल पहुंचने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2024 तक था, केंद्र सरकार ने जरूरत से ज्यादा बजट भी विभाग को भेजा था,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी गरीबों तक नहीं पहुंच सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें